बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में फैक्टरी में भीषण आग, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में

यह फैक्टरी प्लास्टिक का दाना तैयार करती है. फैक्टरी तीन मंजिला है. फिलहाल दमकल कर्मी आग पर क़ाबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके की एक फैक्टरी में भीषण आग लगने की खबर है.
नई दिल्ली:

बाहरी दिल्ली (Outer Delhi) के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके की एक प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग लगने की खबर है. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके के लिए रवाना हो गई हैं. यह फैक्टरी प्लास्टिक का दाना तैयार करती है. फैक्टरी तीन मंजिला है. फिलहाल दमकल कर्मी आग पर क़ाबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

फैक्टरी के अंदर से आग की भयंकर लपटें निकलती दिखीं. दमकलकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल किसी तरह के जान के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, फैक्ट्री में प्लास्टिक दाना रखा हुआ था, जिसके जल जाने की आशंका है.