शिमला के जुब्‍बडहट्टी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान ने रनवे किया पार, हिमाचल के डिप्‍टी सीएम भी थे सवार

शिमला के जुब्‍बडहट्टी एयरपोर्ट (Jubbarhatti Airport) पर सोमवार को एक विमान को लैंड करना था. हालांकि पायलट को लैंडिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद विमान रनवे से थोड़ा आगे रुका. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
शिमला:

शिमला के जुब्‍बडहट्टी एयरपोर्ट (Jubbarhatti Airport) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. एयरपोर्ट पर एक विमान को पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका. इस दौरान विमान रनवे से आगे जाकर के रुका. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस विमान में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और डीजीपी भी मौजूद थे. मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस मामले को केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्रालय के सामने उठाया जाएगा, जिससे इस तरह की घटना भविष्‍य में न हो. 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह विमान ने दिल्‍ली से उड़ान भरी थी और उसे शिमला के जुब्‍बडहट्टी एयरपोर्ट पर उतरना था. सुबह करीब 8:20 बजे फ्लाइट की शिमला के जुब्‍बडहट्टी पहुंची, जहां पर लैंडिंग के दौरान पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े. इसके कारण विमान रनवे से थोड़ा आगे रुका और इसमें सवार यात्री 20 से 25 मिनट तक विमान में ही फंसे रहे. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इसी फ्लाइट में दिल्ली से शिमला लौट रहे थे और डीजीपी भी फ्लाइट में सफर कर रहे थे.

विमान से बाहर आने पर मिली यात्रियों को जानकारी

उप मुख्‍यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट का रनवे पहले ही छोटा है. शायद रनवे शॉर्ट पड़ गया, जिसकी वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा. विमान में करीब तीस यात्री सवार थे, जो लैंडिंग के बाद 20 से 25 मिनट तक विमान में ही रुके रहे. हालांकि लैंडिंग सही तरीके से नहीं हुई.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी. उन्‍हें विमान से बाहर आने के बाद इस बारे में जानकारी मिली. सभी यात्री सुरक्षित हैं. उधर, इस वजह से शिमला-धर्मशाला फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया. 

Advertisement

केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा मामला: CM सुक्‍खू

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजीपी के माध्यम से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी मिली है. इस मामले को केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्रालय के समझ उठाया जाएगा, जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो.

Advertisement

साथ ही उन्‍होंने कहा कि विमान में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी यात्रा कर रहे थे. सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के कारण क्‍या रहे हैं, इसकी फिलहाल जानकारी आना बाकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi On Waqf Bill: वक्फ सरकार की प्रॉपर्टी नहीं है: ओवैसी | AIMIM | NDTV India