बुल्ली बाई ऐप केस में मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस सूत्र

मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को असम से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इसी ने GITHUB पर बुल्ली बाई एप बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस ने असम से एक आरोपी को किया गिरफ्तार ( प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

बुल्ली बाई ऐप केस में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी का नाम नीरज बिश्नोई है. इसे असम से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इसी ने GITHUB पर बुल्ली बाई एप बनाया था.यही मुख्य ट्विटर अकाउंट होल्डर भी था. पुलिस टीम आज 3:30 बजे आरोपी को लेकर एयरपोर्ट पहुंचेगी.

बता दें कि इस मामले में तीन और गिरफ्तारियां हुई हैं. साइबर सेल ने उत्तराखंड से श्वेता सिंह को और बेंगलुरु से 21 साल के इंजीनियरिंग छात्र विशाल कुमार झा को गिरफ्तार किया था. साथ ही 21 साल के मयंक रावल को बुधवार तड़के गिरफ्तार किया है. आरोपी श्वेता सिंह बुल्ली ऐप के कंट्रोलरों में से एक थी. 

Bulli Bai केस : 2 छात्र और 19 साल की लड़की समेत 3 अरेस्ट, मुख्य आरोपी श्वेता सिंह थी कंट्रोलरों में शामिल

मुंबई पुलिस के पास शिकायत दी गई थी कि  GitHub पर होस्ट किए जा रहे `Bulli Bai' ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की डॉक्टर्ड तस्वीरें डाली गई हैं. 

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article