महुआ मोइत्रा को लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान नहीं मिली बोलने की अनुमति

मोइत्रा को बोलने की अनुमति देने की मांग किसी भी आरोप के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए एक आरोपी के मौलिक अधिकार के रूप में उठाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने महुआ मोइत्रा को बोलने की अनुमति देने की मांग की.
नई दिल्ली :

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित (Mahua Moitra Expelled From Lok Sabha) करने का प्रस्‍ताव लोकसभा में ध्‍वनिमत से पारित हुआ. मोइत्रा को निष्‍कासित करने के प्रस्‍ताव को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में जमकर बहस हुई. इस बहस के केंद्र में सबसे बड़ा सवाल था कि व्‍यवसायी दर्शन हीरानंदानी से 2 करोड़ रुपये की नकदी सहित रिश्‍वत लेने की आरोपी महुआ मोइत्रा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर सीधे जवाब दे सकती हैं या नहीं? दरअसल, महुआ मोइत्रा को एथिक्‍स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान बोलने की अनु‍मति नहीं दी गई. 

मोइत्रा को बोलने की अनुमति देने की मांग किसी भी आरोप के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए एक आरोपी के मौलिक अधिकार के रूप में उठाई गई. इसका नेतृत्‍व तृणमूल सांसदों ने किया, जिसकी शुरुआत सुदीप बंद्योपाध्याय से हुई. उन्‍होंने कहा, "मेरी पार्टी की प्रवक्ता खुद महुआ मोइत्रा होंगी क्योंकि आरोप उनके खिलाफ हैं. बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. चाहे सच हो या गलत, उन्हें बोलने दिया जाए..."

महुआ मोइत्रा को बोलने की अनुमति देने की मांग का समर्थन तृणमूल कांग्रेस के एक अन्‍य सांसद कल्याण बनर्जी ने भी किया, जिन्होंने भी कहा कि यह पार्टी की इच्छा थी कि मोइत्रा पार्टी की ओर से बोलें. 

Advertisement

बनर्जी ने कहा, "यदि आरोपी व्यक्ति को नहीं सुना गया तो क्या निष्पक्ष सुनवाई हो सकती है? निष्पक्ष सुनवाई तभी हो सकती है जब आरोपी को सुनवाई का अवसर दें. आज, हम अपने सहयोगी के निष्कासन पर निर्णय ले रहे हैं,  जब हम एक अर्ध-न्यायिक निकाय के रूप में कार्य कर रहे हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं, कृपया अनुमति दें.''

Advertisement

इन अनुरोधों ने सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी बहस भी हुई. इस दौरान लोकसभाध्‍यक्ष ओम बिरला शांति रखने की बात करते नजर आए. 

Advertisement

सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 2005 के 'कैश फॉर क्वेरी' घोटाले में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कई पूर्व सांसद शामिल थे, जिनमें भाजपा के छह और कांग्रेस के एक सांसद शामिल थे. 

Advertisement

जोशी ने तर्क दिया कि तत्कालीन लोकसभाध्‍यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा था कि सांसदों ने एथिक्‍स कमेटी के समक्ष अपना मामला प्रस्तुत किया था,  जिसने कहा कि आरोप सही थे और इसलिए उन्हें अब सदन में बोलने का अधिकार नहीं है. उन नियमों का हवाला देते हुए बिरला ने कहा कि मोइत्रा को बोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

उन्‍होंने कहा, "मेरे पास पहले से अपनाई गई परंपराओं की एक प्रति है. सोमनाथ चटर्जी और प्रणब मुखर्जी पहले यहां थे. उन्होंने जो नियम और परंपराएं दीं, वे हमारे नियम माने जाते हैं."

बिरला ने कहा, "चटर्जी ने कहा था कि जिन सदस्यों के खिलाफ आरोप हैं उन्हें समिति के सामने बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है...(और इसलिए उन्हें सदन में बोलने का अधिकार नहीं है)" 

500 पेज की एथिक्‍स कमेटी की रिपोर्ट की पेश 

इससे पहले आज महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों पर 500 पेज की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. 500 पेज की रिपोर्ट में हीरानंदानी के हवाले से कहा गया है, "... मांगें की गईं, सहायता देने के लिए कहा गया, जिसमें महंगी लक्जरी वस्तुओं को उपहार में देना शामिल था... यात्रा व्यय, छुट्टियां"

बीजेपी पर बरसे, रिपोर्ट को 'फिक्‍स्‍ड मैच' बताया 

एथिक्‍स कमेटी के सदस्‍यों सहित कई विपक्षी सांसदों ने अपने सहयोगी के पक्ष में बात रखी. उन्होंने रिपोर्ट को "फिक्स्ड मैच" घोषित किया और दावा किया है कि भाजपा के पास अपने आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है. मोइत्रा की पार्टी जांच के शुरुआती चरणों में चुप रही थी और उसने यह तर्क दिया था कि वह प्रतिक्रिया देने से पहले रिपोर्ट प्रस्तुत होने की प्रतीक्षा करेगी. उसके बाद से वह महुआ मोइत्रा का बचाव कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

* "मुझे झुकाने के लिए हर नियम तोड़ दिया..." : कैश फॉर क्वेरी केस में सांसदी जाने पर महुआ मोइत्रा
* "गंभीर गलत हरकतें..." : जानें, महुआ मोइत्रा के खिलाफ क्या है एथिक्स पैनल की रिपोर्ट में
* महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा से ध्वनिमत से पारित हुआ प्रस्ताव

Featured Video Of The Day
Bahraich Tehsildar News BREAKING: पहले मारी टक्कर, फिर 30 किलोमीटर तक युवक को घसीटती रही नायब तहसीलदार की कार