महुआ मोइत्रा ने शादी में पति पिनाकी मिश्रा संग किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद एवं वकील पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में शादी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा का डांस वीडियो
नई दिल्‍ली:

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता पिनाकी मिश्रा जर्मनी में अपनी शादी के जश्न के दौरान बॉलीवुड के क्लासिक गाने 'रात के हमसफ़र' पर डांस करते नज़र आए. मोइत्रा द्वारा इसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया है. मैचिंग पीच आउटफिट पहने हुए वीडियो में ये कपल बेहद अच्‍छा लग रहा है. मोइत्रा ने हल्के गुलाबी रंग की बनारसी सिल्क की साड़ी पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्‍होंने ट्रेडिशनल गोल्‍ड ज्‍वेलरी पहनी हुई है. वहीं, पिनाकी मिश्रा ने पीच रंग का वेस्टकोट पहना हुआ था.

महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा के इस डांस वीडियो को लेकर एक एक्स यूजर ने कहा, "आप दोनों को खुशहाल शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं. राजनीतिक विचारधाराएं कभी मेल नहीं खातीं, लेकिन कुछ चीजों को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए जैसे कि वे एक ही चीज हों."

इस जोड़े ने 30 मई को बर्लिन में शादी की थी. शादी का केक काटते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए मोइत्रा ने सभी को उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. इस केक पर छोटी मूर्तियां, ब्रीफ़केस, धूप का चश्मा और एक हैंडबैग भी था. संसद में अपने जोशीले भाषणों के लिए जानी जाने वालीं तृणमूल सांसद, डिजाइनर हैंडबैग के अपने प्यार के लिए जानी जाती हैं, जो केक पर भी मौजूद था. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पिनाकी मिश्रा को एक गैवल और ब्रीफ़केस जैसे कानूनी प्रतीकों द्वारा दर्शाया गया, जो उनके दशकों लंबे कानूनी और राजनीतिक करियर को दर्शाता है.

1974 में जन्मीं महुआ मोइत्रा न्यूयॉर्क और लंदन में इंवेस्‍टमेंट बैंकिंग में सफल करियर से तृणमूल कांग्रेस की सबसे मुखर सांसदों में से एक बन गईं. 1959 में जन्मे पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील हैं और ओडिशा के पुरी से चार बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. कानून और राजनीति में लंबे करियर के बाद पिनाकी मिश्रा नवीन पटनायक की बीजेडी में शामिल हो गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diwali से पहले CM Yogi ने दंगाइयों को दी चेतावनी, कहा- चाहे कोई हो इंसाफ एक होगा | UP News
Topics mentioned in this article