महोबा : पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक छत का मलबा गिरा, टीचर और एक छात्र घायल

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने ग्राम के प्रधान से भी इस बाबत बताया था कि स्कूल की छत जर्जर है और कभी भी हादसा हो सकता है. लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही गंभीरता दिखाई. ऐसे में आज हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महोबा के स्कूल की छत गिरी

महोबा जनपद के सरकारी विद्यालय की जर्जर हो चुकी छत का मलबा पढ़ाई को दौरान अचानक गिरने से हादसा हो गया. इस हादसे में मलबे की चपेट में आकर एक छात्र घायल हुआ है, जबकि महिला शिक्षा मित्र को भी चोटें आई हैं. हादसा होने से मौजूद अन्य बच्चों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि छत का कुछ हिस्सा ही नीचे गिरा था, यदि पूरी छत गिरती तो बड़े हादसे के साथ जनहानि भी हो सकती थी.

दरअसल, यह घटना जनपद के पनवाड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम मसूदपुरा की है, जहां संचालित बालक प्राथमिक विद्यालय की क्षतिग्रस्त छत का मलबा गिरने से हादसा हो गया. विद्यालय की महिला शिक्षामित्र रामदेवी राजपूत बताती हैं कि विद्यालय की छत काफी अरसे से छिटकी हुई और जर्जर है. ऐसे में हादसे के साये में अध्ययन कार्य होता आ रहा है, जबकि पूर्व में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने ग्राम के प्रधान से भी इस बाबत बताया था कि स्कूल की छत जर्जर है और कभी भी हादसा हो सकता है. लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही गंभीरता दिखाई. ऐसे में आज हादसा हो गया.

बताया जाता है कि अध्ययन कार्य के दौरान शिक्षामित्र जब बच्चों को पढ़ा रही थी तभी छात्र अध्यापक के पास खड़ा होकर अपनी पुस्तक को चेक करा रहा था और अचानक जर्जर हो चुकी छत में चल रहा पंखा मलवा सहित नीचे गिर पड़ा जिसकी चपेट में आकर शिक्षामित्र और उक्त छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सलमान के सिर पर गहरी चोट आई है, जबकि शिक्षामित्र चोटिल हुई हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें : मंच पर डांस कर रहे कलाकार की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Advertisement

Featured Video Of The Day
NEWS REELS: Kashmir में अब भी सक्रिय पाकिस्तानी आतंकवादी | Pahalgam Terror Attack | Cyber Atttack
Topics mentioned in this article