गौतमबुद्ध नगर में BJP के महेश शर्मा को निर्णायक बढ़त, ग़ाज़ियाबाद में कांटे की टक्कर

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जारी मतगणना के जो रुझान सामने आए हैं, उनमें महेश शर्मा (BJP) को 1,44,472, महेंद्र नागर (SP) को 43,098, राजेंद्र सोलंकी (BSP) को 28,439 वोट मिले हैं. महेश शर्मा 1,01,374 मतों से आगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौतमबुद्ध नगर में BJP प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा लगातार निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं...
नोएडा:

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगे है, और यहां से BJP प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा एक लाख मतों से आगे चल रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जारी मतगणना के जो रुझान सामने आए हैं, उनमें महेश शर्मा (BJP) को 1,44,472, महेंद्र नागर (SP) को 43,098, राजेंद्र सोलंकी (BSP) को 28,439 वोट मिले हैं. महेश शर्मा 1,01,374 मतों से आगे हैं.

ग़ाज़ियाबाद की बात करें, तो यहां पहले I.N.D.I.A. गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा आगे चल रही थीं, बाद में BJP के अतुल गर्ग ने रफ्तार पकड़ी और वह तकरीबन 40,000 वोटों से आगे हो गए हैं. ग़ाज़ियाबाद में लगातार I.N.D.I.A. गठबंधन और BJP प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट की नोएडा और दादरी विधानसभा की मतगणना 21-21 टेबल पर हो रही है. इन दोनों विधानसभा में बूथों की संख्या अधिक है. वहीं, अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबल पर मतों की गिनती जारी है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर का परिणाम जल्दी आने की उम्मीद है.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों की गणना नोएडा के फेज-2 फूल मंडी में हो रही है, जबकि खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा की काउंटिंग बुलंदशहर की नवीन मंडी अनूपशहर रोड पर हो रही है.

गौतमबुद्ध नगर में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन वर्तमान सांसद और BJP प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा लगातार निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत