महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता हुए कोरोना पॉजिटिव, रांची के निजी अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता हुए कोरोना पॉजिटिव.
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोनावायरस महामारी का कहर हर गुजरते दिन बढ़ता जा रहा है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक हर कोई कोरोना की चपेट में आ रहा है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी के माता-पिता का ऑक्सीजन लेवल सामान्य है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.  

झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को एक हफ्ते का 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोध‍ित करते हुए बीते दिन इसकी घोषणा की. 

देश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड
बता दें कि देशभर में 21 अप्रैल 2021 को आए कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में भारत में पहली बार संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले सामने आए हैं, वहीं देश में एक दिन में होने वाली मौतों का रिकॉर्ड भी टूट गया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM: महायुति सरकार में किसे क्या मिलेगा, सामने आया Formula!
Topics mentioned in this article