"लोग जल रहे थे... मदद मांगी, लेकिन कोई कार नहीं रुकी": बुलढाणा बस हादसे में बचे यात्री ने सुनाई आपबीती

बुलढाणा बस हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकलने में कामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बुलढाणा जिले में एक यात्री बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत
बुलढाणा:

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात हुई बस दुर्घटना में जीवित बचे एक यात्री ने बताया कि उसने और कुछ अन्य यात्रियों ने बस की खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई. बस में 33 यात्री सवार थे. पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई और इसमें आग लग गई.

हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने बताया, "मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था. हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई. बस का एक टायर फट गया और गाड़ी में तुरंत आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई. मैं और मेरे बगल में बैठा एक यात्री पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर निकलने में सफल रहे. हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया."

जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा, "लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सका, जो लोग बाद में बस से निकल सके उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने राजमार्ग पर दूसरे वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका."

Advertisement

स्थानीय निवासी ने कहा, "पिंपलखुटा में इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं होती हैं. मदद की गुहार लगने पर जब हम वहां गए तो हमने भयानक मंजर देखा. अंदर मौजूद यात्री खिड़कियां तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। हमने लोगों को जिंदा जलते देखा...आग इतनी भीषण थी कि हम कुछ नहीं कर सके." स्थानीय निवासी ने कहा कि अगर राजमार्ग से गुजर रहे वाहन मदद के लिए रुकते तो और यात्रियों की जान बचाई जा सकती थी.

Advertisement

बुलढाणा दुर्घटना को लेकर बस मालिक वीरेंद्र डारना ने कहा कि यह हमारे परिवार की बस है, जो 2020 में ली थी. यह बस पूरी तरह से नई है, जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं. बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है. चालक के अनुसार, बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली. हमारी सूची के मुताबिक, बस में करीब 27 यात्री थे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Crypto Currency Fraud Case में Actress Tamannaah Bhatia और Kajal Agarwal की मुश्किलें बढ़ी