महाराष्‍ट्र के पुणे में ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन में एक यात्री ने ‘बीड़ी’ पीने के बाद उसे कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया. अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब आठ बजे हुई. डिब्बे में कागज और अन्य कचरा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटना के सिलसिले में मध्यप्रदेश के निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार की सुबह चलती डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के शौचालय में आग लग गई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.  जानकारी के अनुसार दौंड-पुणे के बीच चलने वाली शटल डेमू ट्रेन में आग लग गई. यह ट्रेन रोज़ाना सुबह सात बजकर पांच मिनट पर दौंड से रवाना होती है. सोमवार सुबह भी ये ट्रेन दौंड से रवाना हुई थी और इस दौरान इंजन से तीसरे डिब्बे में आग लगी है. इस डिब्बे में आग लगने के कारण धुएं का भारी गुबार फैल गया है और यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया है.

एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया

दौंड में रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे पुणे जिले के यवत के पास हुई. उन्होंने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मध्यप्रदेश के निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन में एक यात्री ने ‘बीड़ी' पीने के बाद उसे कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया. अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब आठ बजे हुई. डिब्बे में कागज और अन्य कचरा था, जिसने आग पकड़ ली और इसके बाद शौचालय से धुआं निकलने लगा. यह देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.'' उन्होंने बताया कि उस डिब्बे में बहुत कम यात्री सवार थे. अधिकारी ने बताया कि आग को जल्दी बुझा दिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ट्रेन के अंदर धुआं-धुआं दिख रहा है. ट्रेन में मौजूद यात्री इधर-उधर भाग रहे हैं और डरे हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.

Featured Video Of The Day
Operation Trishul: Indian Army की बढ़ती ताकत की गवाही, सरहद पर 'त्रिशुल' का खौफ | Shubhankar Mishra