चोरों ने कपड़े की दुकान से चुराए 1.7 करोड़ रुपये, सीसीटीवी भी साथ ही ले गए

निरीक्षक ज्ञानेश्वर पयघन ने कहा, “दैनिक लेन-देन की नकदी को तिजोरी में रखा गया था, जो हालांकि बंद नहीं थी.” अपराध शाखा के अधिकारी सुभाष भुजंग ने कहा कि हो सकता है कि चोर एयरकंडीशनर वाली जगह से अंदर आए हों.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुकान में चोरी करने आए चोर सीसीटीवी भी साथ ले गए

महाराष्ट्र के जालना में सोमवार तड़के एक थोक कपड़े की दुकान से 1.70 करोड़ रुपये की चोरी हो गई. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी. सदर बाजार पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि चोर सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी सिस्टम को भी ले गए, हालांकि एक कैमरा चालू है. उन्होंने कहा कि मालिक महेश नैथानी सुबह दुकान पर पहुंचे और तिजोरी को खुला पाया और उसमें से पैसे गायब थे. ताला तोड़ने के कोई संकेत नहीं था. फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटना स्थल से नमूने एकत्र किए और छूटे हुए कैमरे से फुटेज की जांच की जा रही है.”

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. निरीक्षक ज्ञानेश्वर पयघन ने कहा, “दैनिक लेन-देन की नकदी को तिजोरी में रखा गया था, जो हालांकि बंद नहीं थी.” अपराध शाखा के अधिकारी सुभाष भुजंग ने कहा कि हो सकता है कि चोर एयरकंडीशनर वाली जगह से अंदर आए हों.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कौन है वो एक्टर जो करता है सबसे ज्यादा रिहर्सल- Shah Rukh या Salman? OMG के एक्टर ने खोला राज
Topics mentioned in this article