महाराष्‍ट्र: गलत मेडिकल रिपोर्ट के बाद गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर पर गैर-इरादतन हत्‍या का मामला दर्ज

रिपोर्ट के आधार पर महिला को गर्भपात की गोलियां दी गईं, जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर की गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट और लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. (प्रतीकात्‍मक)
ठाणे:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में एक गर्भवती महिला की कथित तौर पर गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट देने पर पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. कोनगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण शहर में सोनोग्राफी सेंटर चलाने वाले एक डॉक्टर के खिलाफ धारा 304 (ए) (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि 28 साल की महिला का मार्च और अप्रैल 2021 के बीच कल्याण के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान महिला को सोनोग्राफी सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां आरोपी डॉक्टर ने कथित तौर पर एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि बच्चे का विकास ठीक से नहीं हो रहा है. 

रिपोर्ट के आधार पर महिला को गर्भपात की गोलियां दी गईं, जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर की गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट और लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें:

* महाराष्ट्र के नासिक में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, एक बच्चा समेत 11 की जलकर मौत; 38 झुलसे
* बैंक कर्मी ने अपनी ब्रांच से 34 करोड़ चुराने की कोशिश की, तीन महीने बाद गिरफ्तार
* तेंदुआ घर के अंदर घुसकर घूम रहा था, Video बनाने लगा शख्स, कैमरे पर पड़ी जानवर की नज़र और फिर...

महाराष्ट्र: घर के अंदर घुसा तेंदुआ, दहशत में आए लोग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kalkaji Seat पर Atishi या Ramesh Bidhuri, कौन है जनता की पहली पसंद?