महाराष्ट्र की सियासत: मंत्रालय पर जल्द होगा फैसला- शिवसेना नेता संजय शिरसाट

शिरसाट ने कहा कि गृह विभाग के बांटवारे पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं हुआ है. जो भी कुछ होगा वो सीएम का निर्णय होने के बाद ही होगा. मगर बीजेपी का सीएम बनता है तो गृह विभाग हमारे पास ही आना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अभी तक कोई भी मंत्रालय का बंटवारा नहीं हुआ है: शिवसेना नेता संजय शिरसाट
मुंबई:

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात का जवाब अभी तक किसी को मिला नहीं है ,कल मैंने कहा था की एकनाथ शिंदे एक बड़ा निर्णय लेंगे. मुख्यमंत्री कल अपने गांव गए है. वो अपनी शांति के लिए वहां जाते है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ़ कर चुके है कि जो फ़ैसला महायुति का होगा वो सहमत होंगे. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों को हार बर्दाश्त नहीं हो रही है. इन लोगों ने चुनाव से पहले ही सारे विभाग बांटना शुरू कर दिया था. मगर राज्य की जनता इन लोगों को धोबी पछाड़ दिया है. 

कौन होगा मुख्यमंत्री जल्द मिलेगा जवाब

संजय शिरसाट ने कहा कि हम लोग किसी भी समुदाय के ख़िलाफ़ नहीं है. एमवीए के लोगों ने लोकसभा में  गलत नेरेटिव लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की कि हम लोग मुस्लिम लोगों को पाकिस्तान भेज देगें. मगर यह झूठ उनका सामने आ गया और इसलिए विधानसभा में इन लोगों की हार हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि सोमवार को बीजेपी के निरीक्षक आनेवाले है. जिसमें बीजेपी के गुट नेता का चुनाव हो सकता है. उसके बाद ही कौन मुख्यमंत्री होगा इस का जवाब मिलेगा.

Advertisement

गृह विभाग के बांटवारे पर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी मंत्रालय का बंटवारा नहीं हुआ है. जो भी कुछ होगा वो सीएम का निर्णय होने के बाद ही होगा. मगर बीजेपी का सीएम बनता है तो गृह विभाग हमारे पास ही आना चाहिए.

Advertisement
शिवसेना के सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने सरकार के गठन को लेकर किए गए विचार-विमर्श के दौरान गृह विभाग की मांग की. सूत्रों ने कहा कि बीजेपी अपने संख्या बल के आधार पर मुख्यमंत्री पद मांग रही है और शिवसेना इससे खफा है.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं. महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की. कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे का कहना है कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए भाजपा नेतृत्व के फैसले का ‘‘पूरी तरह से समर्थन'' करेंगे और कोई रुकावट पैदा नहीं करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Actor Vijay को Iftar Party करना पड़ा भारी, All India Muslim Jamaat ने जारी किया फतवा