अनंत करमुसे मामले को लेकर भी वैभव से पूछताछ और जांच चल रही थी (प्रतीकात्मक फोटो)
महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र पुलिस के एक कांस्टेबल वैभव कदम ने खुदकुशी कर ली है. वैभव कदम का शव निलजे और तलोजा स्टेशन के बीच रेलवे पटरी पर मिला है. रेलवे पुलिस ने सुसाइड का मामला दर्ज किया है. पुलिस सिपाही कदम इंजीनियर अनंत कर्मूसे पिटाई प्रकरण के दौरान पूर्व राज्य मंत्री एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड की सुरक्षा में तैनात था. अनंत करमुसे मामले को लेकर भी वैभव से पूछताछ और जांच चल रही थी. उनके आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल सका है.
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: Tesla के साथ China की Car Companies के लिए खुलेगा रास्ता? | NDTV Xplainer