महाराष्ट्र: क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से खिलाड़ी की मौत

पुणे जिले की जुन्नार तहसील में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई घटना, खिलाड़ी को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पुणे:

महाराष्ट्र में बुधवार को पुणे (Pune) जिले की जुन्नार तहसील में एक क्रिकेट मैच (Cricket Match) में खेलते समय एक 47 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें खिलाड़ी, जिनकी पहचान बाबू नलवडे के रूप में हुई है, अचानक जमीन पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो वायरल हो गया है.

बताया जाता है कि यह घटना एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान हुई. यह टूर्नामेंट जाधववाड़ी गांव के पास आयोजित किया गया था. नारायणगांव पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि “उसे एक तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित किया गया.''

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटोप्सी में पुष्टि की गई कि खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा था.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article