...तो 'कुर्सी बदलने' पर मान गए शिंदे? फडणवीस से देर रात मुलाकात की इनसाइड स्टोरी

मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्टेज को सजाया जा रहा है. लेकिन महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ कौन लेगा? लोगों को इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है. उम्मीद की जा रही है कि आज बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद इसका फैसला हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई:

मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए स्टेज सज रहा है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर किसका राजतिलक होने जा रहा है. खैर, आज इसका जवाब मिल सकता है. बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए निर्मला और रूपाणी से आज शिंदे की मुलाकात होगी. इस मुलाकात में सरकार के पोर्टफोलियो पर फाइनल बात होगी. चर्चा यह भी है कि गुरुवार को सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे. फडणवीस बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आज शिंदे और पवार के साथ सरकार का दावा पेश करने राज्यपाल के पास जाएंगे. महाराष्ट्र सीएम की रेस में सबसे आगे भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. क्या शिंदे डिप्टी सीएम के पद के लिए मान गए हैं, इसकी भी चर्चा हो रही है. दूसरी तरफ खबरें तो ये भी हैं महायुति गठबंधन में कैसे महा-डील होगी, इसका फॉर्मुला भी तय हो गया है, जो आज सामने आने की संभावना है.

पर्यवेक्षकों की निगरानी में चुना जाएगा विधायक दल का नेता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पर्यवेक्षक फिलहाल मुंबई में मौजूद हैं. जहां पर्यवेक्षकों की निगरानी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसलिए आज होने जा रही बीजेपी विधायक दल की बैठक पर सभी की नजरें होगी. जिसमें सीएम का नाम लगभग साफ हो जाएगा. अभी तक तो देवेंद्र फडणवीस का विधायक दल के नेता चुना जाना तय ही है. चुनावी नतीजों की घोषणा में एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र में नयी सरकार का गठन नहीं हुआ है. ऐसे में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बैठक में क्या होगा, इससे कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

कल रात शिंदे और फडणवीस में हुई क्या बात

चुनाव परिणाम को आए काफी वक्‍त हो चुका है, लेकिन अभी तक मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. इस बीच बीती शाम को देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. फडणवीस आधिकारिक सीएम आवास वर्षा बंगले पर पहुंचे थे. एकनाथ शिंदे से कुछ ही वक्‍त की मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस अपने आवास के लिए निकल गए. विधायक दल की बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. बीजेपी ने अभी तक नए मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है, ऐसे में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच की ये मुलाकात काफी अहम रही होगी. 

Advertisement

क्या डिप्टी CM बनने पर मान गए शिंदे? फडणवीस से मुलाकात की स्टोरी

एकनाथ शिंदे नई महायुति सरकार में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार को शपथ लेने वाले दो डिप्टी मुख्यमंत्रियों में से शिंदे भी एक हो सकते हैं. शिंदे के एक करीबी शिवसेना नेता ने कहा कि फडणवीस ने मंगलवार शाम शिंदे से मुलाकात की. सूत्रों ने कहा कि फडणवीस ने शिंदे को सरकार में शामिल होने के लिए मनाने के लिए सीएम के आधिकारिक आवास का दौरा किया. शिवसेना सूत्रों ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद शिंदे से मुलाकात करेंगे. उनकी मौजूदगी में सरकार के गठन के फॉर्मूले पर चर्चा की जाएगी. सीएम पद के उम्मीदवार और दो डिप्टी सीएम बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शिवसेना के एक पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को केवल सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे.

Advertisement

महायुति सरकार बनाने का दावा करेगी पेश

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के नाम पर आज फैसला होने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महायुति गठबंधन के विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. विधायक दल की बैठक के बाद महायुति के सभी दल मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में अपने आवास पर एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. यह मुलाकात सीएम पद को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करने की दिशा में अहम मानी जा रही है. खास बात यह है कि चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार गठन को लेकर जब से चर्चा शुरू हुई है, तब से फडणवीस और शिंदे की मुलाकात का इंतजार था. यकीनन दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात से बहुत कुछ साफ हुआ होगा.

Advertisement

महाराष्ट्र में महा-डील कैसे होगी, जानिए 

मंत्री पद पर क्या मांग क्या डील फिलहाल सूत्रों के मुताबिक सरकार के गठन को लेकर जो फॉर्म्यूला सामने आ रहा है, उसके हिसाब से महाराष्ट्र में 6-1 फॉर्मूले पर पावर शेयरिंग होगा. जिसका मतलब ये है कि हर 6 विधायक पर एक मंत्रिपद मिलेगा. इस लिहाज से देखा जाए तो सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी को नई सरकार में सबसे ज्यादा मंत्री पद भी मिलेंगे.  

Advertisement

शपथ कितने मंत्री लेंगे

5 दिसंबर को होने जा रहे शपथ समारोह में दो-दो मंत्री शपथ लेंगे. पहले बीजेपी के 15 और सेना और एनसीपी के 5-5 मंत्रियों के शपथ लेने का प्लान था. लेकिन फिलहाल इस प्लान में तब्दीली की गुंजाइश नजर आ रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अजित पवार का नया पंगा 

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद कितनी मुश्किल भरी है. इसका पता इससे चल रहा है कि अजित पवार की एनसीपी सरकार में शिवसेना के बराबर हिस्सेदारी चाहती है. छगन भुजबल ने कहा भी है कि हमारा स्ट्राइक रेट बेहतर है, इसलिए मंत्रिपद भी उसी हिसाब से मिलने चाहिए. 

किन-किन मंत्रालय पर सस्पेंस 

गृह मंत्रालय किसके पास जाएगा, इस पर अभी सस्पेंस है. भारतीय जनता पार्टी इस मंत्रालय को हर हाल में अपने पास रखना चाहेगी. सूत्रों के मुताबिक, शिंदे सरकार में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय था. वो इस मंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते हैं. वहीं स्पीकर के पद को लेकर भी खींचतान देखने को मिल रही है. एकनाथ शिंदे इसे अपनी पार्टी के पास रखना चाहते हैं. शिंदे और अजित पवार के बीच मंत्रालयों के लेकर भी आपस में ठनी हुई है. PWD, अर्बन, फाइनेंस को दोनों पाना चाहते हैं.



 

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: हार के बाद आलोचनाओं के बीच Rohit Sharma और Virat Kohli के Support में उतरे Yuvraj Singh