Maharashtra: नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे के सीएम योगी और अमित शाह पर दिए बयान की दिलाई याद

Narayan Rane: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र पुलिस ने थप्पड़ वाले बयान के मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें मामले में जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाजपा (BJP) और शिवसेना (Shivsena) के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) की गिरफ्तारी को लेकर मामला गरमाता जा रहा है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज हाई कोर्ट में सुनवाई में फैसला मेरे पक्ष में आया है. महाड में भी मेरे पक्ष में फैसला आया था. मित्रों 17 सितंबर तक अगली सुनवाई तक मैं कुछ ज्यादा नहीं बोलूंगा. लेकिन, आप लोग आयें हैं तो मैं बात करूंगा. कुछ लोग मेरे अच्छेपन और मित्रता का फायदा उठाते हैं, ये मेरी समझ में आया है, लेकिन मैं आज कुछ बोलूंगा नहीं.

राणे 'विवाद' के बीच उद्धव का योगी के खिलाफ विवादास्‍पद कमेंट का पुराना VIDEO VIRAL

मैंने ऐसा क्या बोला था? फिर से नही बोलूंगा. मामला कोर्ट में है. नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे के पूर्व में दिए बयानों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सेना भवन के बारे में कुछ बोले तो उसका मुंह तोड़ो.. ये उद्धव बोले थे, इस पर केस नहीं होता है? उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ को कहा था.. चप्पल से मारना चहिये. वो अपराध नहीं था? तीसरा, अमित शाह के बारे में बोला था.. निर्लज्य होकर बोले.. ऐसा बोला था. ये कोई भाषा है?

नारायण राणे ने उनपर हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस ने जो हो सका किया. तुम मेरा कुछ नही कर  पाए. राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. दिशा सलियान की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई, उसमें क्या हुआ? केंद्रीय मंत्री ने नासिक पुलिस के बयान को भी खोखला बताया है. बता दें कि नासिक पुलिस ने कहा था कि नारायण राणे ने लिखित आश्वासन दिया है कि आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नही करेंगे. इसपर राणे ने कहा कि मैंने कोई आश्वाशन नहीं दिया है.

Advertisement

राणे ने संजय राऊत पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो (संजय राउत) सम्पादक के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि संजय राउत वही लिखते हैं जिससे उद्धव ठाकरे को खुशी मिले. सामना के संपादकीय में नारायण राणे को गैंगस्टर बताया गया था. इसपर राणे ने कहा कि शिवसेना ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया. गैंगस्टर को कोई मुख्यमंत्री बनाता है? उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार कुछ दिनों की मेहमान है. हम महारष्ट्र को पश्चिम बंगाल नही बनने देंगे.

Advertisement

अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव : कैप्टन को हटाने की मांग के बाद कांग्रेस

याद दिला दें राणे पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. नारायण राणे को पहले चिपलून से हिरासत में लिया गया था, फिर कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद रात को ही उन्हें रायगढ़ के महाड अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत मिल गई.

Advertisement

शिवसेना और BJP के बीच शुरू हुआ राजनीतिक घमासान, राणे बने केंद्र बिंदू

Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
Topics mentioned in this article