महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सबसे लोकप्रिय और श्रद्धेय गणपति 'लालबागचा राजा' के इस साल के स्वरूप की एक झलक पाने के लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस बार लालबागचा राजा का रूप अत्यंत मनमोहक और दिव्य नजर आ रहा है. बप्पा के हाथ में चक्र, सिर पर आकर्षक मुकुट और बैंगनी रंग की धोती ने इस साल की प्रतिमा को खास बना दिया है. गणेश भक्तों ने जैसे ही इस रूप को देखा, पूरा पंडाल 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों से गूंज उठा. बता दें कि लालबागचा राजा, गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान, महाराष्ट्र के मुंबई स्थित लालबाग में स्थापित सार्वजनिक गणेश प्रतिमा है. यह प्रतिमा 11 दिनों तक भक्तों को दर्शन देती है. उसके बाद प्रतिमा अनंत चतुर्दशी के दिन गिरगांव चौपाटी पर अरब सागर में विसर्जित कर दी जाती है.
Ganesh Chaturthi Live Updates--
कर्नाटक गणेश चतुर्थी के मौके पर बेंगलुरु में उमड़ी भक्तों की भीड़
कर्नाटक गणेश चतुर्थी के अवसर पर बेंगलुरु के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है.
नागपुर शहर में भी गणेशोत्सव की खूब धूम
नागपुर शहर में भी गणेशोत्सव पर भक्तिमय माहौल दिख रहा है. खासकर चितार रोड इलाके में गणेश भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सौ साल से भी पुरानी परंपरा वाले चितार ओली से सार्वजनिक और घरेलू गणेश प्रतिमाएं भक्तिभाव से ले जाई जा रही हैं. ढोल-ताशों की गूंज और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा है. महिलाएं आरती गा रही हैं और बच्चे भी पारंपरिक कपड़े पहनकर उत्साह से शामिल हो रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए नागपुर पुलिस ने भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है. महाल, इतवारी, चितार रोड समेत कई जगहों पर पुलिस बल तैनात है. सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
पुणे में दगडूशेठ गणपति की आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
पुणे में दगडूशेठ गणपति की आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हुई. शोभायात्रा से पहले बप्पा की आरती की ये तस्वीरें हैं, इसके बाद शोभायात्रा निकलेगी. इस मंदिर की स्थापना 1893 में मिठाई व्यापारी दगडूशेठ हलवाई ने अपने बेटे के निधन के बाद की थी, ये व्यक्तिगत दुख से उत्पन्न होकर सांत्वना, आशा और सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक बन गया. यहां गणेश प्रतिमा सोने के आभूषणों से सजी रहती है, जो इसे भव्य बनाती है. पंडाल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भक्त दूर से भी आसानी से मूर्ति के दर्शन कर सकते हैं.
लालबागचा राजा में सुबह की आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या पहुंचे लोग
मुंबई: गणेश चतुर्थी उत्सव के शुरू होते ही लालबागचा राजा में सुबह की आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए.
पुणे में गणपति की भव्य शोभायात्रा
महाराष्ट्र के पुणे में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति की मूर्ति को भव्य शोभायात्रा के साथ पंडाल में स्थापना के लिए ले जाया गया पारंपरिक संगीत, नृत्य और भक्तिमय माहौल के बीच यह यात्रा शहर की आस्था और उत्सव की भावना को दर्शाती है.
कोयंबटूर के श्री अरुलमिगु मुंधी विनायगर मंदिर में भी भक्तों का तांता
तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री अरुलमिगु मुंधी विनायगर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और अपने परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर में भक्तों की आस्था और उमंग देखने लायक है. यह मंदिर कोयंबटूर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, और गणेश चतुर्थी पर यहां विशेष पूजा और आयोजन होते हैं.
गणेशोत्सव के दौरान पूरे मुंबई में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
गणेशोत्सव के दौरान पूरे मुंबई में सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. आज से शुरू हो रहे इस पावन पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
तिरुवनंतपुरम के गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना
केरल: गणेश चतुर्थी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु तिरुवनंतपुरम के गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं.
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आज से शुरू हुआ यह 10 दिवसीय उत्सव अनंत चतुर्दशी को संपन्न होगा. यह पावन 10 दिवसीय उत्सव 'चतुर्थी' से शुरू होकर 'अनंत चतुर्दशी' पर समाप्त होता है. इस उत्सव को 'विनायक चतुर्थी' या 'विनायक चविथी' के नाम से भी जाना जाता है. इस उत्सव में गणेश जी को 'नई शुरुआत के देवता', 'बाधाओं को दूर करने वाले' और साथ ही ज्ञान और बुद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है.
लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त
गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे.
देशभर में गणेशोत्सव की धूम
आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला गणेशोत्सव हिन्दू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय त्योहारों में गिना जाता है. इस दिन लोग बड़े ही प्रेम और भक्ति से भगवान गणेश की पूजा करते हैं और उन्हें अपने घरों में स्थापित करते हैं.
गणेश चुतर्थी पर भक्तों की भीड़
महाराष्ट्र के नागपुर में श्री गणेश मंदिर टेकड़ी में भारी संख्या में भक्त सुबह की आरती में शामिल हुए.