महाराष्ट्र : सांसद नवनीत राणा का थाने में हंगामा, लव जिहाद केस में पुलिस एक्शन में देरी पर भड़कीं 

इस बीच लव जिहाद मामले में  पुलिस ने युवती को सतारा रेलवे स्टेशन से खोज निकाला है. पुलिस ने उसके कथित प्रेमी और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसके जरिए युवती को खोज निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने बुधवार को पुलिस थाने में जाकर जमकर हंगामा किया.

अमरावती (महाराष्ट्र):

अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने बुधवार को पुलिस थाने में जाकर जमकर हंगामा किया. नवनीत राणा का आरोप है कि लव जिहाद के एक मामले में एक युवती गायब है और जब उस संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में फोन किया, तो पुलिस ने उनका ही फोन रिकॉर्ड कर लिया.  इस बीच लव जिहाद मामले में  पुलिस ने युवती को सतारा रेलवे स्टेशन से खोज निकाला है. पुलिस ने उसके कथित प्रेमी और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसके जरिए युवती को खोज निकाला है.

थाने में सांसद नवनीत राणा और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच साथ जमकर नोकझोंक दिखाई दी. दरअसल, लड़की भगाने वाले वाले लड़के को पुलिस पूछताछ के लिये हिरासत में लेने के बाद भी लड़की का पिछले 24 घंटे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसे ढूंढ़ नहीं पाई है. इसको लेकर लड़की के परिवार वाले सांसद नवनीत राना के पास गए थे. 

Advertisement

जब परिजनों की शिकायत पर सांसद नवनीत राणा ने थानेदार को फोन किया और थानेदार को आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने को कहा तो उसी समय सांसद को शक हुआ कि थानेदार उनका फोन रिकॉर्ड कर रहा है. इसके बाद सांसद राणा तुरंत राजापेठ पुलिस थाने पहुंच गईं.

Advertisement

वहां पहुंचते ही सांसद राणा ने थानेदार को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि मेरा फोन रिकॉर्ड करने की परमिशन आपको किसने दी? इसके बाद सांसद राणा ने थानेदार का फोन छीन लिया. इस बीच पुलिस शांति से यह सब सुनती रही लेकिन बार-बार एक ही बात सांसद दोहराती रहीं तो पुलिस अधिकारी का धैर्य टूट गया और दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

Advertisement