महाराष्ट्र : सांसद नवनीत राणा का थाने में हंगामा, लव जिहाद केस में पुलिस एक्शन में देरी पर भड़कीं 

इस बीच लव जिहाद मामले में  पुलिस ने युवती को सतारा रेलवे स्टेशन से खोज निकाला है. पुलिस ने उसके कथित प्रेमी और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसके जरिए युवती को खोज निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने बुधवार को पुलिस थाने में जाकर जमकर हंगामा किया.

अमरावती (महाराष्ट्र):

अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने बुधवार को पुलिस थाने में जाकर जमकर हंगामा किया. नवनीत राणा का आरोप है कि लव जिहाद के एक मामले में एक युवती गायब है और जब उस संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में फोन किया, तो पुलिस ने उनका ही फोन रिकॉर्ड कर लिया.  इस बीच लव जिहाद मामले में  पुलिस ने युवती को सतारा रेलवे स्टेशन से खोज निकाला है. पुलिस ने उसके कथित प्रेमी और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसके जरिए युवती को खोज निकाला है.

थाने में सांसद नवनीत राणा और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच साथ जमकर नोकझोंक दिखाई दी. दरअसल, लड़की भगाने वाले वाले लड़के को पुलिस पूछताछ के लिये हिरासत में लेने के बाद भी लड़की का पिछले 24 घंटे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसे ढूंढ़ नहीं पाई है. इसको लेकर लड़की के परिवार वाले सांसद नवनीत राना के पास गए थे. 

जब परिजनों की शिकायत पर सांसद नवनीत राणा ने थानेदार को फोन किया और थानेदार को आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने को कहा तो उसी समय सांसद को शक हुआ कि थानेदार उनका फोन रिकॉर्ड कर रहा है. इसके बाद सांसद राणा तुरंत राजापेठ पुलिस थाने पहुंच गईं.

वहां पहुंचते ही सांसद राणा ने थानेदार को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि मेरा फोन रिकॉर्ड करने की परमिशन आपको किसने दी? इसके बाद सांसद राणा ने थानेदार का फोन छीन लिया. इस बीच पुलिस शांति से यह सब सुनती रही लेकिन बार-बार एक ही बात सांसद दोहराती रहीं तो पुलिस अधिकारी का धैर्य टूट गया और दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.