महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव : सीएम उद्धव ठाकरे का क्रॉस-वोटिंग की संभावना से इनकार

उद्धव ठाकरे ने कहा, हमने कल होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए अपने सभी विधायकों को एकजुट रखा है, इसे आज के समय में लोकतंत्र कहा जाता है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के स्थापना दिवस पर पार्टी के विधायकों और नेताओं को संबोधित किया.
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्य विधान परिषद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव में क्रॉस-वोटिंग की संभावना से इनकार करते हुए रविवार को कहा कि इस चुनाव में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन में कोई विभाजन नहीं होगा. 

ठाकरे ने शिवसेना के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने कल होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए अपने सभी विधायकों को एकजुट रखा है. इसे आज के समय में लोकतंत्र कहा जाता है.''

ठाकरे ने कहा कि पार्टी को भविष्य में और अधिक विधायक चुने जाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. शिवसेना राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के साथ सत्ता में है. ठाकरे ने यह भी कहा कि वह सोमवार को होने वाले एमएलसी चुनावों को लेकर चिंतित नहीं हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘(महाराष्ट्र में छह सीटों के लिए 10 जून को हुए) राज्यसभा चुनाव में हार दुर्भाग्यपूर्ण थी. शिवसेना के वोट राज्यसभा चुनावों में विभाजित नहीं हुए थे. हमें पता है कि क्या गलत हुआ था. इसलिए, कल क्रॉस वोटिंग का कोई सवाल ही नहीं है.''

उन्होंने कहा कि शिवसेना में कोई ‘गद्दार' नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कल का चुनाव दिखाएगा कि हमारे बीच कोई फूट नहीं है.''

ठाकरे ने विश्वास व्यक्त किया कि एमएलसी चुनावों में शिवसेना के दोनों उम्मीदवार - सचिन अहीर और अमश्य पड़वी - नए नेता के रूप में उभरेंगे.
इस बीच, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब एक हिंदू के तौर पर बोलना अपराध माना जाता था, तब (उनके पिता) बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुत्व को आक्रामक रूप से उठाया था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘छप्पन साल पुरानी पार्टी मेरे पिता ने बनाई थी. हम कई सालों तक साथ रहेंगे. हमने उन आलोचकों को जवाब दे दिया है, जिन्होंने बालासाहेब के बाद शिवसेना के भविष्य पर सवाल उठाया था.''

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे को 'हिंदुत्व का जनक' बताया. विधान परिषद की 10 सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें एमवीए सहयोगियों - शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस - ने दो-दो उम्मीदवार उतार रहे हैं. भाजपा ने पांच उम्मीदवारों को नामित किया है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder के बाद Ravi Kishan को धमकी! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article