महाराष्ट्र  : विधायक बच्चू कडू को सेशंस कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह के निर्दलीय विधायक बच्चू कडू (Bacchu Kadu) को सेशंस कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में उनके वकील ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी है.
मुंम्बई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह के निर्दलीय विधायक बच्चू कडू (Bacchu Kadu) को सेशंस कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. आज शाम कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बच्चू कडू को छोड़ा जाएगा. लेकिन नियमित जमानत पर अगली सुनवाई 21 सितंबर को बॉम्बे सेशंस कोर्ट में होगी. 

बता दें कि राज्य सरकार में शामिल प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के बच्चू कडू अध्यक्ष है. साथ ही वह विधायक भी हैं. मरीन ड्राइव पुलिस ने एक राजनीतिक आंदोलन के लिए विधायक बच्चू कडू के खिलाफ आईपीसी 353 के तहत मामला दर्ज किया था. अदालत ने इससे पहले इसी मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.  

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News