पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में उनके वकील ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी है.
मुंम्बई:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह के निर्दलीय विधायक बच्चू कडू (Bacchu Kadu) की मुश्किलें बढ़ गयी है. राज्य सरकार में शामिल प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के अध्यक्ष और विधायक बच्चू कडू को मुंबई की गिरगांव कोर्ट ने 2018 से जुड़े एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. मरीन ड्राइव पुलिस ने एक राजनीतिक आंदोलन के लिए विधायक बच्चू कडू के खिलाफ आईपीसी 353 के तहत मामला दर्ज किया था.
अदालत ने इससे पहले इसी मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. उस गैर-जमानती वारंट के तहत उन्होंने आज कोर्ट में पेश होकर जमानत के लिए आवेदन किया लेकिन अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह