'भगवान बुला रहे हैं': महाराष्‍ट्र के युवक ने सुसाइड नोट में लिखा और कर ली आत्‍महत्‍या 

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि वह इतना बड़ा कदम उठा रहा है, क्‍योंकि भगवान उसे बुला रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने इस मामले में सुसाइड नोट भी बरामद किया है. (प्रतीकात्‍मक)
नागपुर:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में बुधवार को एक 26 साल के शख्‍स ने अपने घर में आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी है. एक अधिकारी के मुताबिक, घटना शहर के राणा प्रताप नगर इलाके की है. उन्होंने कहा कि पांडे लेआउट निवासी तेजस सूर्यकांत मालवतकर अपने प्रथम तल के अपार्टमेंट में पंखे से लटके पाए गए. 

अधिकारी ने कहा कि पांडे नागपुर के मेट्रो स्टेशन पर काम करते थे और सोलापुर के रहने वाले थे. वर्तमान में उनके माता-पिता और बहन सोलापुर में ही रहते हैं. 

महाराष्ट्र : अपने छह बच्चों को कुएं में फेंकने की आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि वह इतना बड़ा कदम उठा रहा है, क्‍योंकि भगवान उसे बुला रहे हैं.  

कोलकाता : घर में पंखे से लटककर एक और मॉडल ने की आत्महत्या, 2 हफ्ते में चौथी मौत

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है. 

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Advertisement

राजस्थान : तीन बहनों ने अपने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, एसएसपी ने बताया सुसाइड का कारण

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha
Topics mentioned in this article