महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों पर सहमति, उद्धव की पार्टी 20 तो कांग्रेस 18 पर लड़ सकती है चुनाव

जानकारी मिली है कि मुंबई की 6 में से 4 सीटों पर शिवेसना यूबीटी पार्टी चुनाव लड़ेगी, हालांकि जानकारी के मुताबिक- वीबीए को शिवसेना अपने कोटे से मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट दे सकती है. वहीं राजू शेट्टी की पार्टी को एनसीपी अपने कोटे से एक सीट देगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों पर बनी सहमति

महाराष्ट्र (Maharashtra) में महाविकास अघाड़ी (Lok Sabha elections 2024) के बीच सीटों पर सहमति बनती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक- यहां MVA में शामिल शिवसेना UBT, कांग्रेस और NCP शरदचंद्र पवार का भी करीब-करीब समझौता हो गया है. ख़बरों के मुताबिक- शिवसेना UBT 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना UBT अपने कोटे से वंचित बहुजन अघाड़ी के लिए 2 सीट देगी. कांग्रेस 18 सीटों पर लड़ेगी. शरद पवार की NCP शरदचंद्रपवार 10 सीटों पर लड़ेगी और अपने कोटे से एक सीट राजू शेट्टी की स्वाभिमानी पक्ष को देगी. मुंबई की 6 में से 4 सीटों पर शिवसेना UBT चुनाव लड़ेगी, वंचित बहुजन अघाड़ी को शिवसेना UBT अपने कोटे से मुंबई नॉर्थ ईस्ट की सीट दे सकती है. 

संजय राउत ने कहा- जल्द होगी औपचारिक घोषणा

बता दें कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के सदस्य बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे पर सहमत हो गए हैं और इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी. उन्होंने यह बयान मुंबई में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दिया. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे अधिक हैं. 

आज दोपहर आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट

गौरतलब है कि आज दोपहर बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम हैं, जिनकी सीटें भी तय हो गई हैं. इनमें से कुछ नाम हैं- वाराणसी से नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह, आगरा से एसपीएस बघेल, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, तिरुवनंतपुरम ग्रामीण से मुरलीधरन, बालूरघाट से सुकांत मजूमदार और गोरखपुर से रवि किशन के नाम शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: 'Congress के लिए अपने दम पर चुनाव जितना अब नामुमकिन है': PM Modi ने कसा तंज
Topics mentioned in this article