कोरोना : महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, 1 जून सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू

Maharashtra Extends Lockdown : देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे. मौत के मामले भी सबसे ज्यादा वहीं से आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 816 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Maharashtra Extends Restrictions till 1st June : अब 1 जून 2021 सुबह 7 बजे तक पाबंदी लागू रहेंगी.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 1 जून 2021 सुबह 7 बजे तक पाबंदी लागू रहेंगी. महाराष्ट्र में अब किसी भी ट्रांसपोर्ट मोड से प्रवेश करने के लिए RTPCR की 48 घन्टे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. बता दें, देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे. मौत के मामले भी सबसे ज्यादा वहीं से आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 816 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है. इसके बाद कर्नाटक में 516, उत्तर प्रदेश में 326, दिल्ली में 300, तमिलनाडु में 293, पंजाब में 193, हरियाणा में 165, राजस्थान में 164, छत्तीसगढ़ में 153, पश्चिम बंगाल में 135, उत्तराखंड में 109 और गुजरात में 102 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 

आदेश के अनुसार, अब राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर' रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो. आदेश के अनुसार, ‘संवेदनशील क्षेत्रों' (जहां संक्रमण के मामले अधिक हैं) से आने वाले लोगों पर लगी सभी पाबंदियां अब देश के हर राज्य से आने वाले लोगों पर लागू होगी.

Advertisement

उसके अनुसार, माल वाहकों के मामले में, ऐसे वाहनों में दो से अधिक लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. यदि ये महाराष्ट्र के बाहर से आ रहे हैं, तो उन्हें संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर' रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो और यह सात दिन तक ही मान्य होगी.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में पूरे देश में आए नए मामलों की बात करें तो कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है.

Advertisement

कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच 12-16 हफ्ते का अंतर हो, सरकारी पैनल की सिफारिश

कोविड-19 : एक दिन में 3.62 लाख नए मामले आए सामने

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: WHO से क्यों बहर हुआ अमेरिका? ट्रंप के पास 5 बड़ी वजह, ये है 5 बड़ी वजह