3 years ago
मुंबई:

महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार फिर सक्रिय हो गए हैं. पवार और कांग्रेस नेताओं ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात में कहा है कि अगर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री शिवसेना बनाती है, तो उन्हें ऐतराज नहीं है. हालांकि इस पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे का क्या रुख होगा, ये देखने वाली बात होगी. उधर, देर शाम को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपना सरकारी आवास 'वर्षा' को छोड़ दिया है और वो अपने पारिवारिक घर मातोश्री में शिफ्ट होंगे. इससे पहले, शिवसेना के अंदर तेज होती बगावत के बीच सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने फेसबुक लाइव के जरिये अपनी बात रखी. उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर एक भी विधायक आपत्ति करेगा तो वो इस्तीफा देने को तैयार हैं. एक भावुक संदेश में उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर विधायकों के मन में कोई बात है तो वो सामने आकर कहें, मैं कुर्सी के लिए लड़ने वाला इंसान नहीं हूं और न ही कुर्सी पकड़कर बैठने वालों में से हूं. इस बीच पार्टी के गुवाहाटी में मौजूद 34 विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बागी नेता एकनाथ शिंदे के प्रति समर्थन जताया है. शिंदे ने उद्धव ठाकरे द्वारा बुलाई गई बैठक को अवैध बताया है. इन बागी विधायकों ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को भी पत्र लिखकर शिंदे के प्रति समर्थन जताया है और खुद को असली शिवसेना करार दिया है. इस बीच तीन और शिवसेना विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं, जहां बाकी के बागी विधायक ठहरे हुए हैं. इस बीच, सीएम उद्धव ठाकरे  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उक्त बात की जानकारी कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दी है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे से फोन पर बात हुई है. वो कॉन्फिडेंट हैं. जो गए हैं, वो वापस आ जाएंगे. अभी विधानसभा भंग करने जैसी कोई बात नहीं है. उद्धव ठाकरे से मिलना था, लेकिन वो कोविड पॉजिटिव हैं.  इस बीच, शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी पहुंच गए हैं. वह यहां के होटल रेडिशन ब्लू में ठहरे हुए हैं. वहां 50 कमरें बुक कराए गए हैं. 

Here are the LIVE updates on Maharashtra:

Jun 22, 2022 23:54 (IST)
शिवसेना नेता अनिल परब बोले, पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा, ईडी ने की लंबी पूछताछ
मुम्बई के ईडी मुख्यालय से शिवसेना नेता अनिल परब बाहर निकले. परब ने कहा,  महाराष्ट्र में जो नाटक जारी है,इन हालात में जांच के लिए मुझे बुलाया जा रहा है,ऐसा मुझे लगता है...मैं जांच में सहयोग कर रहा हूं.  शिवसेना का जन्म संघर्ष के लिए हुआ है,और वो शिवसेना करेंगी.
Jun 22, 2022 23:43 (IST)
Maharashtra Crisis : उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री का सरकारी बंगला वर्षा छोड़ा, कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल
Jun 22, 2022 23:20 (IST)
Maharashtra Crisis : उद्धव ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच मातोश्री पहुंचे
Jun 22, 2022 23:18 (IST)
Maharashtra Crisis : आदित्य ठाकरे समर्थकों के बीच पहुंचे, विक्ट्री साइन दिखाया
Jun 22, 2022 23:17 (IST)
Maharashtra Crisis : उद्धव ठाकरे परिवार के साथ मातोश्री पहुंचे
उद्धव ठाकरे परिवार के साथ मातोश्री पहुंचे. वहां बड़ी संख्या में शिवसैनिक जमा हैं. उस भीड़ में से कार ले जाना मुश्किल था. लिहाजा मातोश्री के बाहर ही उद्धव ठाकरे कार से बाहर निकले. सभी का अभिवादन किया और भीड़ में से ही पैदल चलते मातोश्री गए.
Jun 22, 2022 22:31 (IST)
तीन नहीं बल्कि चार विधायक बुधवार शाम गुवाहाटी पहुंचे
महाराष्‍ट्र में सियासी संकट के बीच बुधवार शाम को तीन नहीं, चार विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं, उनके नाम गुलाबराव पाटिल, योगेश कदम, चंद्रकांत पाटिल और मंजुला गावित हैं.
Advertisement
Jun 22, 2022 22:30 (IST)
महाराष्ट्र संकट: 17 बागी विधायक मुंबई वापस आने को तैयार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच 17 बागी विधायक मुंबई वापस आने को तैयार हो गए हैं. 
Jun 22, 2022 21:20 (IST)
उद्धव ठाकरे अपने निजी आवास में शिफ्ट होंगे लेक‍िन सीएम बने रहेंगे : संजय राउत
महाराष्‍ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उद्धव ठाकरे सीएम बने रहेंगे और जरूरत पड़ी तो सत्‍तारूढ़ एमवीए विधानसभा में बहुमत साबित कर देगा.  एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना विधायकों के बगावती तेवरों के बीच सरकार पर मंडराते खतरे के बीच उन्‍होंने यह बात कही. राउत ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि उद्धव, सीएम का आधिकारिक आवास "वर्षा" को छोड़कर अपने बांद्रा स्थित निजी आवास "मातोश्री' में जा रहे हैं. 
Advertisement
Jun 22, 2022 20:58 (IST)
तीन और शिवसेना विधायक गुवाहाटी पहुंचे
महाराष्‍ट्र के सियासी संकट के बीच शिवसेना के तीन और विधायक चार्टर्ड प्‍लेन से गुवाहाटी पहुंचे हैं जहां बागी एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायक डेरा डाले हुए हैं. 
Jun 22, 2022 20:54 (IST)
उद्धव ठाकरे महाराष्‍ट्र के सीएम हैं और रहेंगे : संजय राउत
महाराष्‍ट्र में सियासी संकट को लेकर शरद पवार और कांग्रेस की ओर से आए कथित 'फॉर्मूले' के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने जोर देकर कहा है कि उद्धव ठाकरे राज्‍य के सीएम हैं और रहेंगे. गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे से मुलाकात में शरद पवार और कांग्रेस ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र सीएम बनाने का सुझाव दिया है. सूत्रों ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी. 
Advertisement
Jun 22, 2022 20:21 (IST)
पवार और कांग्रेस ने उद्धव को दिया एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का सुझाव : सूत्र
महाराष्‍ट्र के सियासी संकट का 'समाधान' निकालने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस ने बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का सुझाव उद्धव ठाकरे को दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.  
Jun 22, 2022 20:05 (IST)
एकनाथ शिंदे को सीएम मानने के लिए कांग्रेस तैयार : नाना पटोले
महाराष्‍ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि उनकी पार्टी, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को सीएम मानने के लिए तैयार है. 
Advertisement
Jun 22, 2022 19:42 (IST)
चौथी बार बगावत का सामना कर रही शिवसेना
नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्ध काडरों की पार्टी होने के बावजूद, पदाधिकारियों की ओर से विद्रोहों को लेकर शिवसेना सुरक्षित नहीं रही है. इस पार्टी ने चार मौकों पर अपने प्रमुख पदाधिकारियों की ओर से बगावत का सामना किया है. इन बगावतों में से तीन शिवसेना के 'करिश्माई संस्थापक' बाल ठाकरे के समय में हुए हैं. एकनाथ शिंदे पार्टी में बगावत करने वाले नवीनतम नेता हैं. वर्ष 1991 में शिवसेना को पहला बड़ा झटका तब लगा था जब पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) चेहरा रहे छगन भुजबल ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था. वर्ष 2005 में, शिवसेना को एक और चुनौती का सामना करना पड़ा था जब पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने पार्टी छोड़ दी थी. पार्टी को अगला झटका 2006 में लगा जब उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे ने पार्टी छोड़ने और अपना खुद का राजनीतिक संगठन - महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) बनाने का फैसला किया था. 

Jun 22, 2022 19:37 (IST)
पवार और सुप्रिया सुले ने की सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बैठक
महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले के साथ बैठक खत्‍म हुई. पवार और सुप्रिया सुले इस बैठक के लिए सीएम आवास पहुंचे थे.
Jun 22, 2022 19:03 (IST)
Maharashtra Crisis : एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से रखेंगे अपनी बात
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के संबोधन के बाद शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे भी अपनी बात रखेंगे. शिंदे गुवाहाटी में बागी विधायकों के साथ डेरा डाले हुए हैं. 
Jun 22, 2022 18:16 (IST)
शिवसेना में कोई और मेरी जगह मुख्यमंत्री होगा तो मैं पद छोड़ दूंगा- उद्धव ठाकरे
Jun 22, 2022 18:14 (IST)
Maharashtra Crisis : मैं हिन्दुत्व के लिए बात करने वाला सबसे पहला मुख्यमंत्री- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा, वो कुर्सी के लिए लड़ाई नहीं करने वाले हैं, जैसा पार्टी के विधायक चाहेंगे, वो उसी के अनुसार कदम उठाने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें लौटकर आना होगा. 
Jun 22, 2022 18:12 (IST)
मैं कुर्सी पकड़कर बैठने वालों में से नहीं - उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर एक भी विधायक आपत्ति करेगा तो वो त्यागपत्र देने को तैयार हैं. मैं कुर्सी पकड़कर बैठने वालों में से नहीं हूं. मैं आज से मातोश्री जाकर रहूंगा. 
Jun 22, 2022 18:00 (IST)
महाराष्ट्र संकट: अगर विधायक कहेंगे तो मैं सीएम का पद छोड़ दूंगा - उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने अपने फेसबुक लाइव करते हुए अपने विधायकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर मेरे विधायक कहेंगे तो मैं अपने से इस्तीफा दे दूंगा. मुझे सीएम पद से कोई प्यार नहीं है. 
Jun 22, 2022 17:22 (IST)
महाराष्ट्र संकट: शाम सात बजे एकनाथ शिंदे कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे शाम सात बजे कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
Jun 22, 2022 16:54 (IST)
महाराष्ट्र संकट: बागी एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 46 विधायकों के होने का दावा किया, कहा - अभी तक बीजेपी से कोई प्रपोजल नहीं मिला है.
बागी एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 46 विधायकों के होने का दावा किया, कहा - अभी तक बीजेपी से कोई प्रपोजल नहीं मिला है. 

Jun 22, 2022 16:18 (IST)
Maharashtra Crisis : बागी नेताओं ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को भी लिखी चिट्ठी
बागी नेता एकनाथ शिंदे के समर्थन में इन 34 विधायकों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को भी चिट्ठी लिखी है. ऐसे में महाराष्ट्र का सियासी संकट लंबा खिंचता दिख रहा है. 
Jun 22, 2022 16:17 (IST)
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ठाकरे की बैठक को बताया अवैध
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा पार्टी विधायकों की बुलाई गई बैठक को अवैध बताया है. शिंदे के समर्थन में 34 विधायकों ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है. 
Jun 22, 2022 14:53 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक 'रैपिड एंटीजन' जांच रिपोर्ट में उद्धव ठाकरे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उद्धव ठाकरे ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया. (भाषा) 
Jun 22, 2022 14:48 (IST)
विधायकों को पत्र जारी कर बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश
Jun 22, 2022 14:43 (IST)
" मेरा अपहरण किया गया था ": वापस लौटे शिवसेना के बागी विधायक ने कहा
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हैं. विधायक नितिन देशमुख ने दावा किया है कि उनका "अपहरण" किया गया था और गुजरात के सूरत ले जाया गया था. जहां से वे भाग आए हैं. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
Jun 22, 2022 14:08 (IST)
'11 मुद्दों पर चर्चा हुई' : बोले बैठक में आए नेता
कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट में आए नेताओं का कहना है कि 11 मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन मौजूदा हालात पर चर्चा नहीं हुई. 
Jun 22, 2022 14:07 (IST)
शरद पवार से बात हुई है : कमलनाथ
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि शरद पवार से बात हुई है. एनसीपी और कांग्रेस MVA के साथ हैं.  क्या  शिवसेना के बागी विधायक वापस आयेंगे? इस पर कमलनाथ ने कहा ये मैं कैसे बता सकता हूं ये उद्धव ठाकरे बताएंगे. क्या बागी शिवसेना विधायको को लाने में कांग्रेस एनसीपी मदद करेगी? कमलनाथ ने कहा जो कुछ बन सकता है, कर रहे हैं. इसके पहले कमलनाथ ने कहा कि उद्धव ठाकरे को भरोसा है कि कुछ  विधायक वापस आएंगे ये शिवाजी महाराज का राज्य है. बीजेपी पैसे का इस्तेमाल कर प्रलोभन की राजनीति कर रही है. 
Jun 22, 2022 13:58 (IST)
कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है
उद्धव सरकार की ओर से बुलाई गई कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. 
Jun 22, 2022 13:52 (IST)
उद्धव ठाकरे के आवास पर शाम 5 बजे बुलाई गई MLAs की बैठक
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे के आवास पर शाम 5 बजे बुलाई गई MLAs की बैठक 

Jun 22, 2022 13:31 (IST)
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक से जुड़े उद्धव
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक से जुड़े उद्धव
Jun 22, 2022 13:26 (IST)
'असेम्ब्ली भंग करने की बात मेरी जानकारी में नहीं है'
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी ने जिस तरह की राजनीति की, वो संविधान के खिलाफ है, जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनको कहना चाहूंगा. कल के बाद परसों भी आता है. मुझे पूरा यक़ीन है की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना मज़बूत बनी रहेगी. असेम्ब्ली भंग करने की बात मेरी जानकारी में नहीं है.

Jun 22, 2022 13:24 (IST)
कांग्रेस पार्टी में पूरी एकता है
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि हमारी मीटिंग में 41 विधायक यहां थे. 3 रास्ते में हैं. कांग्रेस पार्टी में पूरी एकता है. शरद पवार से मिलने जा रहे हैं. उद्धव से भी मिलना था, लेकिन वो कोविड पॉज़िटिव हो गए हैं. मैंने उनसे लंबी बात फोन पर की है और उनको आश्वासन दिया है कि कांग्रेस MVA सरकार को सपोर्ट करती रहेगी. 

Jun 22, 2022 13:03 (IST)
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हुए
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
Jun 22, 2022 11:54 (IST)
भंग हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा
महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर की वजह से सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच शिवसेना नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं. 
Jun 22, 2022 11:18 (IST)
"शिवसेना नहीं छोड़ेंगे": बोले एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में सियासी घमासान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शिवसेना के बाग़ी विधायक सूरत से गुवाहाटी ले जाए जा चुके हैं. इस बीच एकनाथ शिंद ने एनडीटीवी से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि वो शिवसेना से अलग नहीं हो रहे हैं. पूरी खबर यहां देखें.
Jun 22, 2022 10:38 (IST)
बोले संजय राउत
महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर की वजह से सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ  मित्र हैं, रास्ता निकाल लेंगे. 
Jun 22, 2022 09:56 (IST)
35 विधायकों ने पत्र पर हस्ताक्षर कर एकनाथ शिंदे के साथ होने का दावा किया
सूत्रों से बातचीत में विधायकों का कहना है कि 35 विधायकों ने पत्र पर हस्ताक्षर कर एकनाथ शिंदे के साथ होने का दावा किया है. लेकिन शिवसेना के कुल 41 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं. 
Jun 22, 2022 09:41 (IST)
महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी COVID लक्षणों के साथ अस्पताल में
महाराष्ट्र में जारी राजनैतिक उथलपुथल के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को COVID-19 के लक्षणों के साथ एच.एन. रिलायन्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Jun 22, 2022 09:23 (IST)
एकनाथ शिंदे का दावा- '46 MLA साथ में, नहीं छोड़ेंगे पार्टी
एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है और कुल मिलाकर 46 विधायक उनके साथ हैं. जबकि राज्यपाल से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो आगे की रणनीति है, अभी नहीं कह सकते. वहीं आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
Jun 22, 2022 09:23 (IST)
कमलनाथ की उद्धव ठाकरे से मिलने की संभावना: सूत्र
Jun 22, 2022 09:22 (IST)
Jun 22, 2022 09:00 (IST)
विधायक यामिनी जाधव शिवसेना के यशवंत जाधव की पत्नी हैं
सबसे खास बात है वो ये है कि विधायक यामिनी जाधव शिवसेना के यशवंत जाधव की पत्नी हैं. यशवंत जाधव बीएमसी में स्थाई समिति के अध्यक्ष थे और इनकम टैक्स के छापे में काफी संपत्ति बनाने की बात सामने आई थी. दूसरे प्रताप सरनाइक हैं, जिनके खिलाफ ED ने बड़ी कारवाई की थी. संपत्ति जब्ती की नोटिस भी दिया था. 
Jun 22, 2022 08:58 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करेंगे 
Jun 22, 2022 08:46 (IST)
कल रात सूरत के एक होटल के अंदर का दृश्य, जहां शिवसेना के विधायक पार्टी नेता एकनाथ शिंदे के साथ ठहरे हुए थे
Jun 22, 2022 08:32 (IST)
रैडिसन ब्लू होटल में पहुंचे विधायक
Jun 22, 2022 07:50 (IST)
46 विधायक उनके साथ : एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है और कुल मिलाकर 46 विधायक उनके साथ हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्यपाल से मुलाकात करेंगे,एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो आगे की रणनीति है, अभी नहीं कह सकते.