महाराष्‍ट्र भाषा विवाद : मराठी में बात न करने पर अब रिक्‍शा वाले की कर दी पिटाई

कुछ दिन पहले विरार स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के प्रवासी भावेश पडोलिया नामक व्यक्ति और एक ऑटो-रिक्शा चालक के बीच हुई बहस सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने एक प्रवासी ऑटो-रिक्शा चालक से मारपीट की.
  • मारपीट का कारण चालक द्वारा मराठी भाषा का उपयोग न करना और हिंदी में बात करना बताया गया है.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि कार्यकर्ता चालक से मराठी बोलने को कह रहे थे और उसे थप्पड़ मार रहे थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर हिंदी भाषी लोगों के साथ हो रही मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पालघर जिले का है जहां एक प्रवासी ऑटो-रिक्शा चालक के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के समर्थकों ने मारपीट की. इस मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एमएनएस और शिवसेना के कार्यकर्ता ऑटो चालक से बोलते सुने जा सकते हैं कि बोल अब मैं मराठी बोलूंगा. 

शिवसेना (यूबीटी) के विरार शहर प्रमुख उदय जाधव, जिन्हें उस स्थान पर देखा गया था, ने बाद में पुष्टि की कि समूह ने सच्ची शिवसेना शैली में जवाब दिया था. अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करने की हिम्मत करता है, तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब दिया जाएगा. हम चुप नहीं बैठेंगे. ड्राइवर ने महाराष्ट्र और मराठी मानुष के बारे में बुरा बोलने की हिम्मत की. उसे करारा सबक सिखाया गया. हमने उसे राज्य की जनता और जिन लोगों को उसने ठेस पहुँचाई थी, उनसे माफ़ी मांगने के लिए कहा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather News: Himachal Pradesh से लेकर Delhi तक बारिश से हाहाकार, IMD ने जारी किया अलर्ट