महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने एक प्रवासी ऑटो-रिक्शा चालक से मारपीट की. मारपीट का कारण चालक द्वारा मराठी भाषा का उपयोग न करना और हिंदी में बात करना बताया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि कार्यकर्ता चालक से मराठी बोलने को कह रहे थे और उसे थप्पड़ मार रहे थे.