महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ आज उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. यूपी के साथ ही उत्तराखंड (एक सीट), पंजाब (चार सीट) और केरल (एक सीट) में उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के नेतृत्व में INDIA अलायंस और NDA के बीच मुकाबला है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा.
विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 101 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं. शरद पवार का गुट 86 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 सीटों पर ताल ठोक रही है.
Maharashtra Jharkhand Election 2024 LIVE Updates...
Maharashtra Elections: सेलेब्रिटी पहुंच रहे वोट डालने
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चुनाव के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर बांद्रा वेस्ट के पाली चीमबाई पोलिंग स्टेशन पहुंचे है. सचिन यहीं अपने मताअधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं, 90 साल के राम नाईक ने गोरेगांव में किया मतदान.
Maharashtra Poll Voting: मुंबई में लोकसभा की तुलना में वोटरों में ज़्यादा उत्साह
मुंबई में अंधेरी के एक पोलिंग बूथ पर वोटरों में बड़ा उत्साह दिख रहा है. लोकसभा की तुलना में मतदाताओं की संख्या यहां बढ़ी दिख रही है. एनडीटीवी से बात करते हुए कई वोटर्स नेताओं के नारों के लहजे में बात करते दिखे, कहा “एक हैं तो सेफ़ हैं”. कुछ ने कहा वोटिंग अनिवार्य करें! कौन-सा कैंडिडेट किस दल में घुल-मिल जाए इस पर भी शंका जताई और कहा कि इस चुनाव में असली इम्तिहान वोटरों का है.
UP Bypoll Voting: CM योगी बोले- पहले मतदान-फिर जलपान
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर मतदान करने की अपील की है. उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें. 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें.
ध्यान रहे,
पहले मतदान-फिर जलपान...
Maharashtra Elections: मुंबई की हाई-प्रोफाइल सीट
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, जिसमें मुंबई की 36 सीटें भी शामिल हैं. इनमें से एक हाई-प्रोफाइल सीट है मालाबार हिल, जहां बीजेपी के मंगल प्रभात लोढ़ा और कांग्रेस के भेरुलाल चौधरी के बीच सीधा मुकाबला है. यह सीट खास इसलिए भी है, क्योंकि यहां से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा जैसे नामचीन लोग अपने वोट डालते हैं. हालांकि, इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत हमेशा कम रहा है.
Jharkhand Assembly Polls: झारखंड में किन दिग्गजों की साख दांव पर
झारखंड चुनाव के इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट सीट से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, नाला सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, महगामा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी, मधुपुर में झामुमो कोटे के मंत्री हफीजुल हसन, डुमरी सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री बेबी देवी, सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन शामिल हैं.
Maharashtra Assembly Elections: वोटिंग के बाद स्वतंत्रता का भाव महसूस होता है- एक्ट्रेस गौतमी कपूर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद अभिनेत्री गौतमी कपूर ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे लगता है कि वोट डालना बेहद जरूरी है. वोटिंग के बाद आप स्वतंत्रता का भाव महसूस करते हैं और मुझे लगता है कि प्रत्येक नागरिक के लिए मतदान करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हर वोट बहुत बड़ा योगदान देता है."
PM मोदी ने वोटरों से की मतदान की अपील
UP Bypoll Election: यूपी उपचुनाव में गाजियाबाद सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार
यूपी उपचुनाव में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार गाजियाबाद और सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर और सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं. इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं. जबकि, 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी आठ व उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है. बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है.
Maharashtra Election: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- मतदान करना मूल कर्तव्य
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने पर कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजभवन में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल राधाकृष्णन ने नागरिकों से सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया और कहा, "हमारा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मेरी सभी युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से अपील है कि वे आएं और मतदान करें. वे किसे वोट देना चाहते हैं यह उनकी पसंद है, लेकिन उन्हें बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. यह मूल कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक से आग्रह है कि जब भी चुनाव हो, तो हमें मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना चाहिए."
Jharkhand Assembly Polls: झारखंड के वोटरों में उत्साह
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग दुमका में एक मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं. झारखंड में मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
Maharashtra Poll Voting: महाराष्ट्र का वोटर वोटर कन्फ्यूज्ड नहीं कॉन्फिडेंट- संजय उपाध्याय
मुंबई की बोरिवली सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय उपाध्याय ने सुबह-सुबह वोट डाला. राज्य चुनाव के लिए वह नया चेहरा हैं. मत डालने के बाद एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बिलकुल नर्वस नहीं हूं. विकास और हिंदुत्व के मुद्दे पर वोट किया. वोटर कन्फ्यूज्ड नहीं कॉन्फिडेंट हैं.
मतदान कर RSS चीफ भागवत बोले- प्रजातंत्र में वोटिंग नागरिकों को कर्त्तव्य
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के एक पोलिंग बूथ में मतदान किया. इसके बाद वह अपनी स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए पोलिंग बूथ से बाहर निकले और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने कहा, ' प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों को कर्त्तव्य है, इसलिए सभी को वोटिंग करनी चाहिए. इसलिए मैं सबसे पहले जाकर मतदान कर लेता हूं, उसके बाद कोई दूसरा काम करता हूं.'
Maharashtra Election: वोट डालने पहुंचे अजीत पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से राकांपा उम्मीदवार अजीत पवार अपना वोट डालने के लिए बारामती में मतदान केंद्र पर पहुंचे.
UP Bypoll Voting: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि, नौ विधानसभा क्षेत्र में 34,35,974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के लिए 5,151 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5,171 बैलट यूनिट और 5,524 वीवीपैट तैयार किए गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. 1,994 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण
झारखंड में आज दूसरे और अंतिम चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान होगा, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता एवं भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला हो रहा है. राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच कड़ी टक्कर है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था.
Maharashtra Assembly Poll: महाराष्ट्र में महायुति के कितने उम्मीदवार
महायुति में BJP बड़े भाई की भूमिका में है. BJP ने 288 में से 149 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि NCP (अजित पवार गुट) ने 59 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. एक सीट पर BJP और शिंदे गुट के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. BJP विदर्भ में सबसे अधिक सीटों (47) पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद पश्चिम महाराष्ट्र (31) और मराठवाड़ा (20) में चुनाव लड़ रही है.
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में कड़ा मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 विधानसभा सीटों के लिये कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे. जबकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या 96,654 थी. मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के कारण यह वृद्धि की गई है. राज्य सरकार के लगभग 6 लाख कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जाएंगे.