1 month ago
नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोटिंग पूरी हो गई. शाम 5 बजे तक 58.22% वोटिंग रिकॉर्ड हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग गढ़चिरौली में 69.63% और सबसे कम वोट मुंबई सिटी में 49.07% डाले गए. ये प्रोविजनल डेटा है. चुनाव आयोग बाद में वोटर टर्नआउट जारी करेगा. चुनाव के दौरान बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही हार्टअटैक से मौत हो गई. दूसरी ओर, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोट डाले गए. शाम 5 बजे तक 67.59% वोटिंग हुई है. ये भी प्रोविजनल डेटा है. इसके साथ ही यूपी की 9 सीटों समेत कुल 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव बुधवार को कराए गए. यूपी में उपचुनाव के दौरान कई पोलिंग बूथों पर हिंसक झड़प और बवाल की खबरें आईं. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार यानी 23 नवंबर को आएंगे. उपचुनाव के नतीजे भी इसी दिन आने हैं. 

Maharashtra Jharkhand Exit Poll Results 2024 Updates...

Nov 20, 2024 18:16 (IST)

शाहरुख खान ने परिवार के साथ डाला वोट

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान के साथ मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.

Nov 20, 2024 18:09 (IST)

महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग खत्म

महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. यूपी में भी बवाल के बीच उपचुनाव संपन्न हो गए हैं. अब से कुछ देर में एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे.

Nov 20, 2024 17:59 (IST)

बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी की मौत

महाराष्ट्र के बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं, धुले के एक पोलिंग बूथ पर BJP और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई.

Nov 20, 2024 17:36 (IST)

झारखंड में शाम 5 बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में शाम 5 बजे तक 67.59% वोटिंग हुई है. जबकि महाराष्ट्र में  58.22%  वोट डाले गए हैं.

Nov 20, 2024 17:31 (IST)

Maharashtra Elections 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर सलमान खान ने मुंबई में डाला वोट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान मुंबई के पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डालने पहुंचे. जान की धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Nov 20, 2024 17:21 (IST)

कहां-कहां उपचुनाव?

-यूपी की 9 विधानसभा सीटों करहल(मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), मीरापुर (मु्जफ्फरनगर), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), मझवां(मिर्जापुर) सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

-पंजाब की 4 सीटों गिद्दड़बाहा(मुक्तसर), डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), चब्बेवाल (होशियारपुर) और बरनाला में उपचुनाव हुए.

-केरल की एकमात्र विधानसभा सीट पलक्कड़ में वोटिंग हुई.

-उत्तराखंड की केदारनाथ सीट के लिए भी वोटिंग हो रही है.

- महाराष्ट्र की एकमात्र लोकसभा सीट नांदेड़ में उपचुनाव हो रहा है.

Advertisement
Nov 20, 2024 16:46 (IST)

कैसा रहा था 2019 का महाराष्ट्र चुनाव?

2019 में महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को एक ही फेज में वोटिंग कराई गई थी. वोटिंग पर्सेंट 61.4% रहा था. गठबंधन में चुनाव लड़ रही BJP ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थी. गठबंधन से NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं थी. हालांकि, CM पद को लेकर विवाद हुआ और BJP-शिवसेना का 25 साल का गठबंधन टूट गया. 

Nov 20, 2024 16:39 (IST)

UP उपचुनाव : गाजियाबाद में सबसे कम 27.44% तो कुंदरकी में सबसे ज्यादा 50.03%

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू है. यूपी में 9 सीटों पर 3 बजे तक 41.92  प्रतिशत वोटिंग हुई है. गाजियाबाद में सबसे कम मतदान हुआ है. यहां 3 बजे तक 27.44 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में 1 बजे तक 31.21 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

Advertisement
Nov 20, 2024 16:24 (IST)

महाराष्ट्र में 3 बजे तक किस सीट पर कितनी वोटिंग?

अहमदनगर -  47.85%

अकोला - 47.85%

अमरावती -45.13%

औरंगाबाद- 47.05% 

बीड - 46.15%

भंडारा- 51.32%

बुलढाणा-47.48%

चंद्रपुर- 49.87%

धुले - 47.62%

गढ़चिरौली-62.99%

गोंदिया -53.88%

हिंगोली - 49.64%

जलगांव - 40.62%

जालना- 50.14%

कोल्हापुर-  54.06%

लातुर-48.34%

मुंबई सिटी- 39.34% 

मुंबई उपनगर-40.89%

नागपुर - 44.45%

नांदेड -  42.87% 

नंदुरबार- 51.16%

नासिक-46.86%

उस्मानाबाद- 45.81%

पालघर- 46.82%

परभणी-48.84%

पुणे- 41.70%

रायगढ़ - 41.70%

रत्नागिरी- 50.04%

सांगली - 48.39%

सातारा - 49.82%

सिंधुदुर्ग - 51.05%

सोलापूर -43.49% 

ठाणे - 38.94%

वर्धा - 49.68%

वाशिम-43.67%

यवतमाल - 48.81%

Nov 20, 2024 16:01 (IST)

अखिलेश का आरोप- वोटर्स को रिवॉल्वर दिखाकर वोट डालने से रोक रहे SHO 

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान वोटर्स को रिवॉल्वर दिखाकर धमकाने और वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने कहा कि ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करें, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं. 

Advertisement
Nov 20, 2024 15:58 (IST)

UP में सपा की शिकायत के बाद 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुछ सीटों पर जमकर बवाल हो रहा है. करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरपुर में पुलिस से झड़पें हुईं. सपा और BJP ने वोट के दौरान नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें चुनाव आयोग से कीं. इस बीच चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया.

Nov 20, 2024 15:53 (IST)

दोपहर 3 बजे का वोटर टर्नआउट:-

महाराष्ट्र : 45.53% वोटिंग

झारखंड: 61.47% वोटिंग

Advertisement
Nov 20, 2024 15:51 (IST)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में डाला वोट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी, बहू श्लोका अंबानी मेहता ने मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डाला है.

Nov 20, 2024 15:49 (IST)

UP की 9 सीटों पर 41.92% वोटिंग,  उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर  47.00% मतदान

यूपी में दोपहर 3 बजे तक 9 विधानसभा सीटों पर कुल 41.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है. उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 47.00% वोटिंग हुई है. झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए 66.65 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में उससे ज़्यादा वोटिंग के आसार हैं. 

Nov 20, 2024 15:42 (IST)

महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 45.53% वोटिंग, झारखंड में 61.47% मतदान

चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे का वोटर टर्नआउट जारी कर दिया है. महाराष्ट्र में अब तक 45.53% वोटिंग हुई है. झारखंड में 61.47% मतदान हुआ है. मुंबई शहर की 10 सीटों पर 39.34% वोटिंग हुई है. ठाणे ज़िले की 18 सीटों पर 38.94% वोटिंग हुई है. अभी तक पूरे महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग ठाणे में ही हुई है. जबकि गढ़चिरौली में सबसे ज़्यादा 62.99% वोटिंग हुई. यहां दोपहर 3 बजे ही वोटिंग खत्म हो गई है.

Nov 20, 2024 15:38 (IST)

महाराष्ट्र के शिरडी में फर्जी वोटिंग का आरोप

महाराष्ट्र के शिरडी में फर्जी वोटिंग का आरोप है. BJP नेता श्रीनिवास ने एक लड़की का वीडियो शेयर किया है. दावा किया गया है कि ये धुले की रहने वाली है, लेकिन शिरडी से वोटिंग कर रही है. शिरडी धुले से 300 किमी दूर है.

Nov 20, 2024 15:31 (IST)

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, दोपहर 1 बजे तक 31.21% वोटिंग 

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक औसत मतदान 31.21 प्रतिशत रहा. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े मीरापुर में 36.77 प्रतिशत, कुंदरकी 41.01, गाजियाबाद 20.92, खैर 28.80, करहल 32.29, सीसामाऊ 28.50, फूलपुर 26.67, कटेहरी 36.54, मझवां में 31.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग के बीच कई जगह से बवाल और हंगामे की खबरें आई हैं. सपा लगातार बीजेपी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर बेईमानी का आरोप लगा रही है.

Nov 20, 2024 14:54 (IST)

Maharashtra Assembly Poll: अजित पवार गुट के कार्यकर्ता शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं से भिड़े

महाराष्‍ट्र के परली विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने एनसीपी शरद पवार गुट के कार्यकर्ता की पिटाई की. ये घटना बैंक कॉलोनी पोलिंग केंद्र के पास हुई है. पता चला है कि किसी बात को लेकर धनंजय मुंडे के कार्यकर्ता कैलास और शरद पवार गुट के कार्यकर्ता माधव जाधव में कहासुनी हुई,  जिसके बाद कैलास और उनके साथ आये कार्यकर्ताओं ने माधव जाधव की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Nov 20, 2024 14:40 (IST)

झारखंड में दिख रहा वोटरों में उत्‍साह, 1 बजे तक 47.92% वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के पहले छह घंटों में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 1.23 करोड़ मतदाताओं में से करीब 48 प्रतिशत ने बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, 'दोपहर एक बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा.' सबसे अधिक 53.83 प्रतिशत मतदान पाकुड़ में हुआ, इसके बाद जामताड़ा में 52.21 प्रतिशत, रामगढ़ में 51.26 प्रतिशत और दुमका जिले में 50.28 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के पहले छह घंटों में गोड्डा में 50.27 प्रतिशत, देवघर में 49.83 प्रतिशत, हजारीबाग में 48.62 प्रतिशत, गिरिडीह में 48.01 प्रतिशत, साहिबगंज में 47.51 प्रतिशत और धनबाद में 43.16 प्रतिशत मतदान हुआ.

Nov 20, 2024 14:31 (IST)

UP Bypoll Voting: समाजवादी पार्टी की कुंदरकी में दोबारा चुनाव कराने की मांग

कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से की है. उन्होंने मतगणना का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. मोहम्मद हाजी रिजवान का आरोप है कि आज का चुनाव राजतंत्र की नीति से हुआ है. सपा मुखिया का जिस तरह का व्यवहार है, वो उनकी राजनीतिक जमीन दिखा रही है. 

Nov 20, 2024 14:29 (IST)

समाजवादी पार्टी की कुंदरकी में दोबारा चुनाव कराने की मांग

कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से की है. उन्होंने मतगणना का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. मोहम्मद हाजी रिजवान का आरोप है कि आज का चुनाव राजतंत्र की नीति से हुआ है. सपा मुखिया का जिस तरह का व्यवहार है, वो उनकी राजनीतिक जमीन दिखा रही है. 

Nov 20, 2024 14:13 (IST)

यूपी के सीसामऊ में वोटिंग के बीच बवाल, 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड

यूपी में मतदान के बीच निर्वाचन आयोग ने वोटिंग करने जा रहे मतदाताओं के पहचान पत्र जांचने वाले दो पुलिस अधिकारियों एसआई अरुण कुमार सिंह और एसआई राकेश कुमार नादर को सस्‍पेंड कर दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया है. इधर, सीसामऊ से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए हैं. 

Nov 20, 2024 14:03 (IST)

महाराष्‍ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18%, झारखंड में 47.92 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 32.18  प्रतिशत मतदान हुआ है. झारखंड में 1 बजे तक 47.92 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी में दोपहर 1 बजे तक 31.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है. झारखंड में सबसे कम मतदान (42.52%) बोकारो जिले और सबसे ज्‍यादा वोटिंग (53.83%) पाकुर जिले में हुई है. वहीं, महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में सबसे ज्‍यादा 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ है.   

Nov 20, 2024 13:20 (IST)

उपचुनाव मैनपुरी में भाजपा को वोट देने की बात कहना किशोरी को पड़ा भारी, बोरी में मिला शव

मैनपुरी में एक समर्थक अपने नेता के लिए यू पागल हो गया कि उसने अपने पागलपन के चक्कर में दलित मासूम  किशोरी को मौत के घाट उतार दिया. करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान निवासी दुर्गा को आरोपी युवक प्रशांत यादव और उसका एक अन्य साथी सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन जब युवती ने सपा को वोट देने से मना किया, तो आरोपी प्रशांत यादव अपने साथी के साथ युवती को घर से अपने साथ ले गया और उसको नशा देकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. 

Nov 20, 2024 13:05 (IST)

हम बेईमान अधिकारियों के खिलाफ सुबूत जुटा रहे- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा कि भाजपा के वोटर घरों से नहीं निकल रहे हैं, इसलिए समाजवादी पार्टी के वोटरों को रोका जा रहा है. साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता सुबूत जुटा रहे, जो हमारे वोटरों को रोक रहे हैं. वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग से भी हमारी बात हुई है, जिन्‍होंने निपक्ष चुनाव कराने का आश्‍वासन हमें दिया है.   

Nov 20, 2024 12:57 (IST)

गाजियाबाद उपचुनाव: क्‍या देखकर वोट डाल रहे मतदाता

गाजियाबाद की सदर सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं के बीच उमंग और उत्साह का भाव साफ देखने को मिल रहा है. यहां खाली पड़ी विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान लोगों ने अपने प्रतिनिधि से अपेक्षाओं को लेकर विचार रखे. बताया कि उन्होंने मतदान किस मुद्दे को ध्यान में रख कर डाला. मतदाता महेश पारिक ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारा उम्मीदवार अच्छा हो, जो विकास पर ध्यान दे. आज की तारीख में विकास हमारी जरूरत है. इसके अलावा, हम ऐसी सरकार चाहते हैं, जो बेरोजगारी पर ध्यान दें.'

Nov 20, 2024 12:35 (IST)

यूपी उपचुनाव : सपा ने चुनाव आयोग से की 40 से ज्यादा शिकायतें

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दोर जारी है. कुछ शिकायतें लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के पास पहुंची, तो समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को 40 से ज्यादा शिकायतें की हैं. उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव की शुरुआत से ही सपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों की शुरुआत कर दी थी. समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 38,164,195,232 पर मतदाताओं को पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और मतदान रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Nov 20, 2024 12:29 (IST)

UP Bypoll Voting: फर्जी वोटर लेकर आए सपा उम्‍मीदवार- BJP प्रत्‍याशी का बड़ा आरोप

यूपी में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि सपा के तीन विधायकों ने फर्जी वोटिंग के लिए विधानसभा में एक-एक हजार लोग भेजे हैं. बाहरी लोग कुंदरकी में आकर फर्जी वोटिंग कर रहे हैं. प्रशासन उन्हें रोकने में लगा है. 

Nov 20, 2024 12:14 (IST)

केदारनाथ सीट पर 11 बजे तक 17 फीसदी से ज्यादा मतदान

उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बुधवार को पूर्वाहन 11 बजे तक 17 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 11 बजे तक क्षेत्र के 17.69 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. इससे पहले, उखीमठ के उप जिला मजिस्ट्रेट और केदारनाथ सीट के चुनाव अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा.

Nov 20, 2024 12:13 (IST)

मतदान से पहले माओवादियों ने लातेहार में पांच ट्रकों में लगाई आग

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले लातेहार जिले में माओवादियों ने कथित तौर पर पांच ट्रकों में आग लगा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना हेरहंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाट वन में देर रात करीब डेढ़ बजे घटी. ये ट्रक लातेहार के तुबेद कोयला परियोजना में कोयला परिवहन के काम के लिए लगाए गए थे.

Nov 20, 2024 12:01 (IST)

यूपी में 9 सीटों पर 11 बजे तक 20.51% वोट

Nov 20, 2024 11:43 (IST)

झारखंड में 11 बजे तक 31.37% मतदान

झारखंड में वोटर्स के बीच काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी-लंबी कतारे नजर आ रही हैं. 11 बजे तक 38 सीटों पर 31.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है. झारखंड के पाकुर जिले की सीटों पर सबसे ज्‍यादा 35.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, बोकारो जिले की सीटों पर सबसे कम 27.72 फीसदी मतदान अभी तक हुआ है. इधर, महाराष्‍ट्र में मतदान की गति कुछ धीमी नजर आ रही है. यहां 11 बजे तक सिर्फ 18.14 फीसदी ही वोट पड़े हैं.

Nov 20, 2024 11:36 (IST)

UP Bypoll: यूपी में बुर्के वाली महिला वोटर्स पर बवाल

यूपी में 9 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच बुर्के वाली महिला वोटर्स की पहचान कराये जाने को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी का आरोप है कि मुस्लिम महिला वोटर्स बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कर रही हैं. इसलिए पुलिस को इनकी पहचान करनी चाहिए.  

Nov 20, 2024 11:24 (IST)

UP Bypoll: मीरापुर में मतदान के दौरान क्‍या हुआ, पुलिस ने बताया

मुज़फ्फरनगर में मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए हंगामे के बाद पथराव पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, 'पहले मतदान केंद्र के पास दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस द्वारा झड़प को रोका गया था, उसी दौरान महौल क्रिएटिव हुआ. हालांकि, फिलहाल मामला शांत है, क्षेत्र में पूरी तरह शांति का माहौल है. 

Nov 20, 2024 11:19 (IST)

पलक्कड़ उपचुनाव: तीन घंटे के मतदान के बाद वोटिंग ने जोर पकड़ा

केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के तहत मतदान में तेजी देखने को मिली और मतदान शुरू होने के तीन घंटे बाद सुबह 10.30 बजे तक 20.50 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान के शुरुआती घंटे में सुबह आठ बजे तक केवल 1.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जो सुबह साढ़े आठ बजे बढ़कर 6.76 प्रतिशत हो गया तथा करीब साढ़े नौ बजे 13.63 प्रतिशत पर पहुंच गया.

Nov 20, 2024 11:10 (IST)

Maharashtra Election: वोटर्स में दिखा गजब का उत्साह, 91 साल की मतदाता बोलीं- मतदान जरूरी

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच लोग बड़ी संख्या में उत्साह और जोश के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं. मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. 91 साल की मतदाता नीला डिसूजा ने कहा, 'मैं इस उम्र में भी अपने अधिकार का उपयोग कर रही हूं इसलिए कहना चाहूंगी कि लोग बाहर निकलें और मतदान जरूर करें.'

Nov 20, 2024 11:03 (IST)

कहीं भी वोटरों को नहीं रोका जा रहा- बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद

अंबेडकरनगर के बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने विशेष समुदाय के वोटरों को रोकने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, 'देखिए, सपा प्रत्‍याशियों का काम ही आरोप लगाना है. मैं पूरे क्षेत्र में घूम रहा हूं, लेकिन मुझे किसी भी जगह ये देखने को नहीं मिला कि वोटरों को रोका जा रहा है. मैं वोटरों से अपील करूंगा कि बढ़-चढ़कर मतदान करे और विकास के लिए वोट करे.' 
इससे पहले अम्बेडकरनगर-कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा ने वोटरों को डराने धमकाने का आरोप लगाया. डीएम ने कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है, सब जगह शांति पूर्ण मतदान हो रहा  है.

Nov 20, 2024 10:54 (IST)

'बँटोगे तो कटोगे' लिखी शर्ट पहन वोट डालने पहुंचा वोटर

'बँटोगे तो कटोगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे लिखी हुई टीशर्ट पहनकर मुंबई के एक वोटर परेश ज़वेरी विले पार्ले के एक पोलिंग बूथ में दिखे. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 'बँटोगे तो कटोगे' का नारा दिया था. इसके बाद यह नारा काफी नेता और लोग दोहरा चुके हैं. 

Nov 20, 2024 10:51 (IST)

BJP प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के आरोप को बताया निराधार

यूपी में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के आरोप को निराधार बताया है, जिसमें फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया गया है. रामवीर ने कहा कि सपा प्रत्याशी चुनाव हार रहे इसलिए प्रशासन पर वोट रोकने का आरोप लगा रहे हैं.  

Nov 20, 2024 10:43 (IST)

UP Bypoll: मीरापुर में मतदान के दौरान क्‍यों हुआ बवाल?

यूपी की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस वोटरों को खदेड़ रही थी. वोट नहीं डालने दे रही थी. कुछ लोगों को मतदान केंद्रों से बिना वोट दिये निकाल भी दिया गया. जिससे लोग भड़क गए. इसके बाद कुछ लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस एक्‍शन में आई और पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया.

Nov 20, 2024 10:30 (IST)

UP Bypoll Voting: यूपी में उपचुनाव के दौरान हंगामा

उत्‍तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा रहा है. उधर, मुजफ्फरनगर में मीरापुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान जबरदस्‍त हंगामा देखने को मिल रहा है. भीड़ पुलिस पर पथराव कर रही है, जिसके बाद पुलिस एक्‍शन में नजर आ रही है.  

Nov 20, 2024 10:15 (IST)

मुजफ्फरनगर में मीरापुर सीट पर हंगामा

मुजफ्फरनगर में मीरापुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान हंगामा हो रहा है. यहां ककरौली में भीड़ ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया. भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं और सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. 

Nov 20, 2024 10:06 (IST)

केदारनाथ सीट पर बेहद धीमी हो रही वोटिंग

उत्‍तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान बेहद धीमी गति से हो रहा है. सुबह 9 बजे तक तक कुल 4.30% मतदान हुआ है.  केदारनाथ विधानसभा में 90 हजार 875 मतदाता हैं. विधानसभा में 44 हजार 919 पुरुष तथा 45 हजार 956 महिला मतदाता हैं.  

Nov 20, 2024 10:02 (IST)

'आज छुट्टी न समझें, अपने मताधिकार का प्रयोग करें'

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी एस चोकलिंगम ने बुधवार को राज्य भर के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और उस दिन को छुट्टी नहीं मानने की अपील की. चोकलिंगम ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'यह मत सोचिए कि एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इससे फर्क पड़ सकता है.' महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. चोकलिंगम ने कहा, 'सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक वोट देश और राज्य के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. आज छुट्टी न समझें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.'

Nov 20, 2024 09:46 (IST)

UP Bypoll: यूपी में सुबह 9 बजे तक 9.67 फीसदी वोटिंग

यूपी में सुबह 9 बजे तक 9.67 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि नौ विधानसभा क्षेत्र में 34,35,974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


Nov 20, 2024 09:39 (IST)

सुबह 9 बजे तक महाराष्‍ट्र में 6.6%, झारखंड में 12.7 प्रतिशत मतदान

सुबह 9 बजे तक महाराष्‍ट्र में 6.6%, और झारखंड में 12.7 प्रतिशत मतदान हुआ है. झारखंड में मतदाओं में काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. यहां पाकुर जिले की सीटों पर सबसे ज्‍यादा वोट पड़ रहे हैं. वहीं महाराष्‍ट्र में मतदाता कुछ सुस्‍त नजर आ रहे हैं. यहां गढ़चिरौली जिले में सबसे ज्‍यादा वोटरों में उत्‍साह नजर आ रहा है.

Nov 20, 2024 09:34 (IST)

... अगर बुर्के में वोटरों को पुलिस नहीं देखेगी- रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल

मुजफ्फरनगर-मीरापुर उपचुनाव रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने गंभीर आरोप लगाए कि वोटिंग के लिए बाहर से लोग बुलाए गए हैं. पुलिस हमारे लोगों को भगाकर दूसरे लोगों को शह देती जा रही है. यहां फर्जी वोटिंग कराई जा रही है. बुर्के में वोटरों को पुलिस अगर नहीं देखेगी तो फर्जीवाड़ा होगा. 

Nov 20, 2024 09:24 (IST)

Maharashtra Assembly Voting: पोलिंग बूथ के बाहर अक्षय कुमार मुस्कुराकर बोले- गुड मॉर्निंग

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती वोटरों में से एक रहे. सुबह जल्दी उठने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल एक्टर ने पंक्ति में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और बॉलीवुड से सबसे पहले पहुंचे 'खिलाड़ी' स्टार अक्षय कुमार. स्टार ने मतदान केंद्र पर जाते समय बेज ट्राउजर और सफेद स्नीकर्स के साथ काली शर्ट पहनी थी. अक्षय ने मतदान केंद्रों के पास खड़े फोटोग्राफरों का भी अभिवादन किया और उन्हें 'गुड मॉर्निंग' कहा.

Nov 20, 2024 09:21 (IST)

केरल के पलक्कड़ सीट पर उपचुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान में

केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र के 184 मतदान केंद्रों पर लोग सुबह-से पहुंचना शुरू हो गए. पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र के 1.9 लाख से अधिक मतदाता 10 उम्मीदवारों में से एक प्रतिनिधि का चुनाव कर रहे हैं. पलक्कड़ सीट से 10 उम्मीदवारों में से प्रमुख दावेदार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के उम्मीदवार राहुल ममकूटाथिल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी. कृष्णकुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार पी. सरीन हैं. कांग्रेस विधायक शफी परमबिल के वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता हुई.

Nov 20, 2024 09:14 (IST)

केदारनाथ में संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम तैनात

केदारनाथ विधानसभा में उप चुनाव को लेकर मतदान जारी है. केदारनाथ विधानसभा में 90 हजार 875 मतदाता हैं. विधानसभा में 44 हजार 919 पुरुष तथा 45 हजार 956 महिला मतदाता हैं. क्षेत्र दो जोनल एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है. केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर कुल 173 मतदान बूथ हैं और संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम तैनात, साथ ही 130 मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.

Nov 20, 2024 09:03 (IST)

UP Bypoll: अखिलेश यादव ने किया वोटरों को सावधान

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी के मतदाताओं को अलर्ट किया है. उन्‍होंने कहा है कि मतदान जरूर करें और 100 प्रतिशत सावधान रहें. 

Nov 20, 2024 08:58 (IST)

UP Bypoll Voting: मतदान के बीच सपा उम्‍मीदवार की पुलिस से बहस, लगाए गंभीर आरोप

मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी उम्मीदवार हाजी रिजवान की पुलिस कर्मियों से बहस हो गई. उन्‍होंने गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाने और आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया. पुलिस और हाजी रिजवान के साथ बहस काफ़ी देर तक होती रही. कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नही बनाने दिए गए, साथ ही उन्‍होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की पर्ची से ही वोट पड़ रहे हैं.

Nov 20, 2024 08:35 (IST)

Maharashtra Elections: सेलेब्रिटी पहुंच रहे वोट डालने

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चुनाव के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर बांद्रा वेस्ट के पाली चीमबाई पोलिंग स्टेशन पहुंचे है. सचिन यहीं अपने मताअधिकार का उपयोग  करेंगे. वहीं, 90 साल के राम नाईक ने गोरेगांव में किया मतदान.

Nov 20, 2024 08:25 (IST)

Maharashtra Poll Voting: मुंबई में लोकसभा की तुलना में वोटरों में ज़्यादा उत्साह

मुंबई में अंधेरी के एक पोलिंग बूथ पर वोटरों में बड़ा उत्साह दिख रहा है. लोकसभा की तुलना में मतदाताओं की संख्या यहां बढ़ी दिख रही है. एनडीटीवी से बात करते हुए कई वोटर्स नेताओं के नारों के लहजे में बात करते दिखे, कहा “एक हैं तो सेफ़ हैं”. कुछ ने कहा वोटिंग अनिवार्य करें! कौन-सा कैंडिडेट किस दल में घुल-मिल जाए इस पर भी शंका जताई और कहा कि इस चुनाव में असली इम्तिहान वोटरों का है. 

Nov 20, 2024 08:19 (IST)

UP Bypoll Voting: CM योगी बोले- पहले मतदान-फिर जलपान

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर मतदान करने की अपील की है. उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें. 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. 

ध्यान रहे, 

पहले मतदान-फिर जलपान...

Nov 20, 2024 08:16 (IST)

Maharashtra Elections: मुंबई की हाई-प्रोफाइल सीट

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, जिसमें मुंबई की 36 सीटें भी शामिल हैं. इनमें से एक हाई-प्रोफाइल सीट है मालाबार हिल, जहां बीजेपी के मंगल प्रभात लोढ़ा और कांग्रेस के भेरुलाल चौधरी के बीच सीधा मुकाबला है. यह सीट खास इसलिए भी है, क्योंकि यहां से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा जैसे नामचीन लोग अपने वोट डालते हैं. हालांकि, इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत हमेशा कम रहा है.

Nov 20, 2024 08:09 (IST)

Jharkhand Assembly Polls: झारखंड में किन दिग्‍गजों की साख दांव पर

झारखंड चुनाव के इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट सीट से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, नाला सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, महगामा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी, मधुपुर में झामुमो कोटे के मंत्री हफीजुल हसन, डुमरी सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री बेबी देवी, सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन शामिल हैं.

Nov 20, 2024 08:06 (IST)

Maharashtra Assembly Elections: वोटिंग के बाद स्वतंत्रता का भाव महसूस होता है- एक्‍ट्रेस गौतमी कपूर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद अभिनेत्री गौतमी कपूर ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे लगता है कि वोट डालना बेहद जरूरी है. वोटिंग के बाद आप स्वतंत्रता का भाव महसूस करते हैं और मुझे लगता है कि प्रत्येक नागरिक के लिए मतदान करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हर वोट बहुत बड़ा योगदान देता है."

Nov 20, 2024 08:01 (IST)

PM मोदी ने वोटरों से की मतदान की अपील

Nov 20, 2024 07:53 (IST)

UP Bypoll Election: यूपी उपचुनाव में गाजियाबाद सीट पर सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदवार

यूपी उपचुनाव में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार गाजियाबाद और सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर और सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं. इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं. जबकि, 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी आठ व उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है. बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है.

Nov 20, 2024 07:50 (IST)

Maharashtra Election: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- मतदान करना मूल कर्तव्य

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने पर कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजभवन में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल राधाकृष्णन ने नागरिकों से सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया और कहा, "हमारा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मेरी सभी युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से अपील है कि वे आएं और मतदान करें. वे किसे वोट देना चाहते हैं यह उनकी पसंद है, लेकिन उन्हें बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. यह मूल कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक से आग्रह है कि जब भी चुनाव हो, तो हमें मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना चाहिए."

Nov 20, 2024 07:38 (IST)

Jharkhand Assembly Polls: झारखंड के वोटरों में उत्‍साह

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग दुमका में एक मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं. झारखंड में मतदाताओं के बीच काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है.

Nov 20, 2024 07:30 (IST)

Maharashtra Poll Voting: महाराष्‍ट्र का वोटर वोटर कन्फ्यूज्ड नहीं कॉन्फिडेंट- संजय उपाध्याय

मुंबई की बोरिवली सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय उपाध्याय ने सुबह-सुबह वोट डाला. राज्य चुनाव के लिए वह नया चेहरा हैं. मत डालने के बाद एनडीटीवी से बात करते हुए उन्‍होंने कहा, 'मैं बिलकुल नर्वस नहीं हूं. विकास और हिंदुत्व के मुद्दे पर वोट किया. वोटर कन्फ्यूज्ड नहीं कॉन्फिडेंट हैं.

Nov 20, 2024 07:26 (IST)

मतदान कर RSS चीफ भागवत बोले- प्रजातंत्र में वोटिंग नागरिकों को कर्त्‍तव्‍य

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के एक पोलिंग बूथ में मतदान किया. इसके बाद वह अपनी स्‍याही लगी अंगुली दिखाते हुए पोलिंग बूथ से बाहर निकले और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उन्‍होंने कहा, ' प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों को कर्त्‍तव्‍य है, इसलिए सभी को वोटिंग करनी चाहिए. इसलिए मैं सबसे पहले जाकर मतदान कर लेता हूं, उसके बाद कोई दूसरा काम करता हूं.'

Nov 20, 2024 07:15 (IST)

Maharashtra Election: वोट डालने पहुंचे अजीत पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्‍यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से राकांपा उम्मीदवार अजीत पवार अपना वोट डालने के लिए बारामती में मतदान केंद्र पर पहुंचे.

Nov 20, 2024 07:07 (IST)

UP Bypoll Voting: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि, नौ विधानसभा क्षेत्र में 34,35,974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के लिए 5,151 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5,171 बैलट यूनिट और 5,524 वीवीपैट तैयार किए गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. 1,994 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

Nov 20, 2024 07:04 (IST)

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण

झारखंड में आज दूसरे और अंतिम चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान होगा, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता एवं भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला हो रहा है. राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच कड़ी टक्कर है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था.

Nov 20, 2024 07:00 (IST)

Maharashtra Assembly Poll: महाराष्ट्र में महायुति के कितने उम्‍मीदवार

महायुति में BJP बड़े भाई की भूमिका में है. BJP ने 288 में से 149 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि NCP (अजित पवार गुट) ने 59 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. एक सीट पर BJP और शिंदे गुट के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. BJP विदर्भ में सबसे अधिक सीटों (47) पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद पश्चिम महाराष्ट्र (31) और मराठवाड़ा (20) में चुनाव लड़ रही है.

Nov 20, 2024 06:58 (IST)

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में कड़ा मुकाबला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 विधानसभा सीटों के लिये कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे. जबकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या 96,654 थी. मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के कारण यह वृद्धि की गई है.  राज्य सरकार के लगभग 6 लाख कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Pakistan Bangladesh Relations: रिश्ते रिसेट करते समय 1971 तक के घाव याद नहीं आएंगे बांग्लादेश को?
Topics mentioned in this article