CBI जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार के हैं आरोप

अनिल देशमुख ने सोमवार को ट्विटर पर अपना इस्तीफा शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो नैतिक दृष्टि के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह है कि वो इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें पदमुक्त किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भ्रष्टाचार के आरोपों पर CBI जांच के आदेश के बाद अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा. (फाइल फोटो)
मुंबई:

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विवादों में चल रहे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को अपना इस्तीफा पेश कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपना इस्तीफा शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो नैतिक दृष्टि के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह है कि वो इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें पदमुक्त करें.

उनका इस्तीफा तब आया है जब सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) उन आरोपों में प्रारंभिक जांच शुरू करने का आदेश दिया है, जिसमें देशमुख पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने भ्रष्टाचार की बात करते हुए कहा था कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वसूली का टारगेट दिया था.

अनिल देशमुख ने मराठी में लिखे अपने इस्तीफे में कहा है कि अब जब हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं तो उनका पद बने रहना नैतिक रूप से अच्छा नहीं है, इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी. परमबीर के आरोपों के अनुसार देशमुख ने कई पुलिस अधिकारियों को हर माह 100 करोड़ रुपये की वसूली का निर्देश दे रखा था.

यह भी पढ़ें : 100 करोड़ रुपये वसूली के आरोपों पर अनिल देशमुख के खिलाफ न्यायिक जांच की कमान इस पूर्व जज को मिली

नेशनल कांग्रेस पार्टी, जिसके सदस्य देशमुख हैं, के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि 'सीबीआई के जांच के समय पद पर रहना अनिल देशमुख को सही नहीं लगा, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया.' उन्होंने बताया कि 'शरद पवार से मंजूरी मिलने के बाद देशमुख इस्तीफा देने उद्धव ठाकरे के पास जा रहे हैं.'

Advertisement

 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस ने अभी आज ही बयान दिया था कि इस आदेश के बाद देशमुख को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

महाराष्ट्र : गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ होगी CBI जांच

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: Versova Koliwada के मछुआरे की क्या है मांग? देखे इस रिपोर्ट में
Topics mentioned in this article