इसे सनातनी या हिंदू आतंकवाद कहें... महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम चव्‍हाण का विवादित बयान 

महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चच्‍हाण के एक बयान से विवाद खड़ा हा गया है. उन्‍होंने आतंकवादियों के लिए 'भगवा' शब्द की जगह 'सनातन' या 'हिंदुत्ववादी' शब्दों के प्रयोग पर जोर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भगवा शब्द की जगह सनातन या हिंदुत्ववादी शब्दों के उपयोग की वकालत की है.
  • मालेगांव ब्लास्ट मामले में सभी दोषियों को बरी किए जाने के बाद चव्हाण ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.
  • चव्हाण ने सनातन संगठन की आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता का हवाला देते हुए उस पर प्रतिबंध का समर्थन किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चच्‍हाण ने जोर देकर कहा है कि आतंकवादियों के लिए 'भगवा' शब्द का प्रयोग न करके 'सनातन' या 'हिंदुत्ववादी' शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने अपने विचारों के समर्थन में ऐतिहासिक संदर्भ भी दिए. उनकी यह टिप्‍पणी मालेगांव ब्‍लास्‍ट केस में आए कोर्ट के फैसले के बाद आई है जिसमें कोर्ट ने सभी दोषियों को बरी कर दिया है. 

इस पर लगाया जाए बैन 

NDTV से बातचीत में चव्‍हाण ने कहा, 'मेरे मुख्यमंत्री काल में ‘सनातन' संगठन की आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता थी.' इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने के लिए मैंने एक गोपनीय रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी थी. उसी संदर्भ में मैंने ‘सनातन' शब्द का उपयोग किया था, क्योंकि उस संगठन का कार्य आतंकवादी प्रवृत्ति का था. इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए था.' 

फडणवीस पर साधा निशाना 

उन्होंने डॉ. नरेंद्र दाभोलकर और कॉ. गोविंद पानसरे की हत्याओं का जिक्र भी किया. उन्‍होंने कहा उल्लेख करते हुए कहा कि उनके साथ क्या हुआ और आज तक न्याय क्यों नहीं मिला, यह गंभीर प्रश्न है. उन्होंने सवाल उठाया और कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा होनी थी, उसी समय मुंबई सीरियल ब्लास्ट और मालेगांव फैसले का आना संयोग है या साजिश? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जब मालेगांव केस चल रहा था, तब जो बयान दिया था, उसका असर कोर्ट के निर्णय पर पड़ा हो, तो यह गंभीर मामला है. 

हाई कोर्ट में हो अपील 

चव्‍हाण ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने कहा, 'बीते 15 वर्षों से अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री हैं, लेकिन इस अवधि में जांच एजेंसियों ने न्यायोचित कार्य नहीं किया है. ये सब सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया है.' मुंबई विस्फोट और मालेगांव दोनों मामलों में सरकार को उच्च न्यायालय में अपील करनी चाहिए.' 

चव्‍हाण के अनुसार कोई भी धर्म आतंकवादी नहीं होता, लेकिन नाथूराम गोडसे की विचारधारा संघ की थी. सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक समय संघ पर प्रतिबंध लगाया था. उन्होंने यह भी साफ किया कि चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे और दिग्विजय सिंह ने ‘भगवा आतंकवाद' शब्द का उपयोग किया था, लेकिन मैं और मेरी पार्टी उस शब्द से सहमत नहीं थे और आज भी नहीं हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence के बाद बुलडोजर एक्शन से सपा परेशान? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon