VIDEO: महाराष्ट्र में तबाही के बीच मसीहा बना NDRF जवान, अपनी पीठ को सीढ़ी बना महिला को बचाया

एनडीआरएफ महाराष्ट्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आपकी मदद के लिए सीढ़ी भी बनूं तो मंजूर है. एनडीआरएफ का जवान एक महिला को रेस्क्यू करने के लिए खुद सीढ़ी बन जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीमें
मुंबई:

महाराष्ट्र भारी बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहा है. भारी बारिश ने लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित किया. कई जगहों पर लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया. राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और कई एजेंसियों की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं. लोगों को बचाने तथा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी है. इस बीच, एनडीआरएफ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एनडीआरएफ का जवान एक महिला को रेस्क्यू करने के लिए खुद सीढ़ी बन जाता है. 

एनडीआरएफ महाराष्ट्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आपकी मदद के लिए सीढ़ी भी बनूं तो मंजूर है. वीडियो में छत पर बैठी महिला को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ के एक अधिकारी को सीढ़ी के रूप में खड़ा दिखाया गया है. वह अधिकारी के पीठ पर चढ़कर और कुछ लोगों की मदद के सहारे नीचे उतरती है. 

Advertisement

इस वीडियो को एनडीआरएफ के महानिदेशक (DG) सत्य प्रधान ने भी शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 63 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4000 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के Social Media Post पर बवाल, Brajesh Pathak के 'DNA' पर टिप्पणी को लेकर FIR
Topics mentioned in this article