महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नारायनडोहो स्टेशन के पास डीजल-इलेक्ट्रिक बहु इकाई (DMU) यात्री ट्रेन के 5 डिब्बों में सोमवार दोपहर आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना तब हुई, जब ट्रेन बीड जिले के आष्टी स्टेशन से पश्चिमी महाराष्ट्र में अहमदनगर की ओर जा रही थी.
क्या बोले मुख्य जनसंपर्क अधिकारी?
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आग लगने की घटना में कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है. आग दोपहर करीब 3 बजे लगी. आग बुझाने के लिए अहमदनगर जिले से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. फिलहाल आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.
सीपीआरओ मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशनों के बीच दोपहर 3 बजे 8 डिब्बों वाली डेमू ट्रेन के 5 डिब्बों में आग लग गई. किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है. आग लगने पर सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे. जलते डिब्बों के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा. रेलवे अधिकारियों द्वारा अग्निशामकों को बुलाया गया है.
इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.