महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी और शिंदे गुट से 9-9 विधायक बने मंत्री

शपथ लेने वालों में बीजेपी की ओर से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, राधा कृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, सुरेश खाडे, रविंद्र चव्हाण, मंगल प्रभात, विजय कुमार गवित और अतुल सावे  शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

महाराष्ट्र में 18 विधायकों ने ली शपथ

महाराष्ट्र में शिंदे कैबिनेट का विस्तार हो गया है. बीजेपी और शिंदे गुट से 9-9 विधायकों को शपथ दिलाई गई है. शपथ लेने वालों में बीजेपी की ओर से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, राधा कृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, सुरेश खाडे, रविंद्र चव्हाण, मंगल प्रभात, विजय कुमार गवित और अतुल सावे  शामिल हैं. वहीं एकनाथ शिंदे खेमे से दादा भूसे, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल, तानाजी सावंत, संजय राठौड़ और संदीपन भूमारे ने शपथ ली. 

Koo App
भाजपा व स्व.बाळासाहेब ठाकरे यांच्या विचारांनी पुढे चाललेल्या युती सरकारमध्ये कॅबिनेट मंत्री म्हणून शपथ घेतली. पुन्हा एकदा मायबाप जनतेच्या सेवेत रुजू होतोय.मंत्रिमंडळात निवड झालेल्या माझ्या सगळ्या सहकाऱ्यांचं मनःपूर्वक अभिनंदन. मायबाप जनतेची अपेक्षापूर्ती करून राज्याला पुन्हा विकासाकडे अग्रेसर करण्यास सज्ज होऊया! या जबाबदारीबद्दल मा.पंतप्रधान @narendramodiजी, मा.गृहमंत्री @AmitShah जी, मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNaddaजी, मुख्यमंत्री @mieknathshinde, उपमुख्यमंत्री @Dev_Fadnavis यांचे मनःपूर्वक आभार!- Chandrakant Patil (@ChDadaPatil) 9 Aug 2022

बता दें कि शिवसेना बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के अन्य विधायकों के साथ मिलकर उद्धव सरकार को गिरा दिया था. इसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने खुद सीएम पद की शपथ ले ली थी. साथ ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. तभी से दोनों दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे थे. इसे लेकर विपक्ष लगातार आलोचना कर रहा था. कहा जा रहै है कि कैबिनेट विस्तार के मुद्दे को लेकर देवेंद्र फडणवीस और शिंदे हाल के दिनों में कई बार दिल्ली गए थे.महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के अवाला आब शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के बीच शिवसेना किसकी होगी इस बात को लेकर जंग और तेज होने वाली है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article