नागपुर रेलवे स्‍टेशन के पास से विस्‍फोटक से भरा बैग मिला, जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद

अधिकारी ने बताया कि बीडीडीएस का दस्ता रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचा और बैग को अपने कब्जे में ले लिया. अधिकारी ने कहा कि बैग रखने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. 

Advertisement
Read Time: 5 mins

नागपुर पुलिस को जिलेटिन की छड़ और डेटोनेटर से भरा एक बैग मिला है. (प्रतीकात्‍मक)

नागपुर:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur Railway Station) के मुख्य द्वार के बाहर सोमवार शाम को जिलेटिन की 54 छड़ों और एक डेटोनेटर से भरा एक बैग मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिसकर्मी ने शाम करीब साढ़े सात बजे मुख्य गेट के बाहर यातायात पुलिस बूथ के पास लावारिस बैग पड़ा देखा. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी ने बैग की जांच की तो उसमें जिलेटिन की छड़ का एक पैकेट मिला. पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि इस बैग को यहां पर किसने रखा.  

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को मौके पर बुलाया गया. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी. 

Advertisement

ट्रेन में टॉयलेट की सारी गंदगी मुसाफिर के ऊपर गिरी, राजधानी एक्सप्रेस में शर्मनाक घटना

अधिकारी ने बताया कि बीडीडीएस का दस्ता रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचा और बैग को अपने कब्जे में ले लिया. अधिकारी ने कहा कि बैग रखने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. 

CBI ने नागपुर में EPFO के दो दफ्तरों की तलाशी ली, कुछ कर्मचारियों पर हैं अनियमितता के आरोप

नागपुर पुलिस आयुक्‍त अमितेश कुमार ने एनडीटीवी को बताया कि बैग में बहुत कम विस्‍फोटक सामग्री (पटाखे जैसी) मिली है.