नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 58.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है। राज्य में किस दल की सरकार बनेगी. किसको वोटरों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है और कौन इस बार सत्ता से बाहर रहेगा। इस पर विभिन्न सर्वे एजेंसियों का एग्जिट पोल आ चुका है. महाराष्ट्र में कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कुछ ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को बढ़त की उम्मीद जताई है.
न्यूज 18 मैट्रिज के एग्जिट पोल में राज्य की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. और इस सर्वे में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही इस सर्वे में अन्य के खाते में भी 8 से 10 सीटें दी गई हैं.
- पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 137 से 157 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि महाविकास अघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। साथ ही इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें दी गई हैं.
- चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 152 से 160 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि महाविकास अघाड़ी के खाते में 130 से 138 सीटें आने की संभावना व्यक्त की गई है. साथ ही अन्य को 6 से 8 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.
- पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 175 से 195 सीटें जबकि महाविकास अघाड़ी को 85 से 112 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 7 से 12 सीटें जाने की उम्मीद जताई गई है.
- इलेक्टोरल एज के एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस पोल में भाजपा नीत महायुति गठबंधन को 118 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है जबकि कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी को 150 सीटें मिलने की उम्मीद की गई है। साथ ही अन्य को भी 20 सीटें दी गई हैं.
- पोल डायरी के एग्जिट पोल में भाजपा नीत महायुति गठबंधन को 122 से 186 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 69 से 121 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. साथ ही इस पोल में अन्य को 12 से 29 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
- रिपब्लिक के एग्जिट पोल में महायुति को 137 से 157 सीटें जबकि महाविकास अघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है. साथ ही इस सर्वे में अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
- लोकशाही मराठी रुद्र के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 128 से 142 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 125 से 140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही अन्य को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है.
- एसएएस ग्रुप के एग्जिट पोल में भी महाविकास अघाड़ी गठबंधन को बढ़ते मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस पोल में महायुति गठबंधन को 127 से 135 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि महाविकास अघाड़ी को 147 से 155 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। साथ ही इस पोल में अन्य के खाते में भी 10 से 13 सीटें जाने की उम्मीद की गई है.
- भास्कर रिपोर्टर्स पोल के एग्जिट पोल में भी राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. इस एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 125 से 140 सीटें मिलने की उम्मीद है. जबकि महाविकास अघाड़ी को 135 से 150 सीटें मिलने की उम्मीद है. साथ ही इस पोल में अन्य के खाते में 20 से 25 सीटें जाने का भी अनुमान व्यक्त किया गया है.
- पोल ऑफ पोल्स में भाजपा की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को 146 सीटें और कांग्रेस की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी को 129 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। साथ ही पोल ऑफ पोल्स में अन्य के खाते में भी 13 सीटें जाने की उम्मीद जताई गई है.
हालांकि एग्जिट पोल के ये आंकड़े चुनाव परिणामों के पहले सिर्फ अनुमान हैं। नतीजे की घोषणा वोटों की गिनती के बाद 23 नवंबर को होगी.
Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल