नौकरी के बहाने थाईलैंड में बेचा, हिम्मती महिला इंजीनियर ये बड़ी रकम चुकाकर ऐसे भारत वापस लौटी

Cyber Slavery: महाराष्ट्र के संभाजीनगर की एक महिला को अविनाश रामभाऊ उढाण नाम की एक कंपनी मालिक ने थाईलैंड में मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी का झांसा देकर बेच दिया. अगस्त में उसे थाईलैंड भेजा गया, लेकिन वहां उसे एक दूसरी कंपनी को सौंप दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय लड़की को थाईलैंड को बेचा.
AI फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के संभाजीनगर की एक युवती को नौकरी का झांसा देकर थाईलैंड में साइबर धोखाधड़ी के लिए बेचा गया.
  • युवती को मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी का झांसा देकर थाईलैंड भेजा गया और वहां उसे दूसरी कंपनी को सौंप दिया गया.
  • वती ने 2000 अमेरिकी डॉलर देकर अपनी रिहाई करवाई और कंबोडिया में भारतीय दूतावास की मदद से देश लौटी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
संभाजीनगर:

महाराष्ट्र से साइबर स्लेवरी का एक गंभीर मामला सामने आया है. नौकरी दिलवाने के बहाने एक इंजीनियर युवती को डेढ़ लाख रुपये में थाईलैंड में बेच दिया गया. इतना ही नहीं वहां पर उससे साइबर धोखाधड़ी का काम करवाया जा रहा था. भारत से रवाना होने से पहले उसको इस बात की भनक तक नहीं थी कि उसके साथ क्या होने जा रहा है. थाईलैंड जाते ही उसके होश उड़ गए. वह समझ ही नहीं पा रही थी कि उसके साथ आखिर हुआ क्या. इतने पर भी युवती ने हिम्मत नहीं छोड़ी और भारत लौटने की कोशिश लगातार जारी रखी. इस काम में उसकी मदद की भारतीय दूतावास ने.

ये भी पढ़ें- मैडम आपका टायर फटा है.... UAE भी पहुंची चोरी वाली यह ट्रिक, ₹47 लाख उड़ाते कैमरे पर कैद- 2 गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर लड़की को बेचा

हैरान करने वाला ये मामला महाराष्ट्र के संभाजीनगर का है.अविनाश रामभाऊ उढाण नाम की एक कंपनी मालिक ने युवती को थाईलैंड में मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी का झांसा दिया और उससे पैसे ले लिए. अगस्त में उसे थाईलैंड भेजा गया, लेकिन वहां उसे एक दूसरी कंपनी को सौंप दिया गया, जहां उससे साइबर धोखाधड़ी का काम करवाया जा रहा था.

कंपनी को 2000 डॉलर देकर खुद को छुड़वाया

लड़की को जब पता चला कि उसे बेचा गया है, तो उसने किसी तरह उस कंपनी को 2,000 अमेरिकी डॉलर चुकाकर अपनी रिहाई करवाई. कंबोडिया में भारतीय दूतावास की मदद से वह 21 अक्टूबर को भारत वापस लौटी. इसके बाद, उसने पुंडलिकनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी अविनाश उढाण के खिलाफ धोखाधड़ी और मानव तस्करी की शिकायत दर्ज कराई. मुंबई में इमिग्रेशन अधिकारियों ने भी इस अवैध गतिविधि को लेकर सहारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | BMC Elections | Mumbai में शिंदे करेंगे 'खेला' ? | Mayor