पुणे:
महाराष्ट्र के पुणे में एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी. जुन्नार तालुका के डिंगोर गांव के पास अहमदनगर-कल्याण राजमार्ग पर एक ट्रक, एक पिकअप टेम्पो और एक रिक्शा की टक्कर में आठ यात्रियों की मौत हो गई. डिंगोर गांव इलाके के अंजिराची बाग नामक इलाके के पास हुए हादसे में आठ लोगों की जान चली गई. इस हादसे में गणेश मस्करे, कोमल मस्करे, हर्षद मस्करे, काव्या मस्करे, नरेश दिवटे की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है.
एक अधिकारी ने बताया कि पिक-अप वाहन अहमदनगर से ठाणे जिले में कल्याण की ओर जा रहा था तभी वह पिंपलगांव जोगा में पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटोरिक्शा से टकरा गया. उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार सात लोगों और पिक-अप वाहन के चालक की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- :
Featured Video Of The Day
Delhi Brahmpuri News: दिल्ली के Brahmpuri इलाके में 75 फीसदी हिंदू बेच रहे घर! | News AT 8