"एक राष्‍ट्रीय पार्टी ने हमें हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया है " : बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे

मुंबई में शिंदे के कार्यालय की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें वह गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के बागी विधायकों को संबोधित कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एकनाथ शिंदे शिवसेना के 37 और नौ निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं
मुंबई:

Maharashtra crisis: अपने बागी तेवरों से महाराष्‍ट्र की महाविकास आगाडी सरकार लिए 'चुनौती' बने शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरुवार को कहा कि एक ‘‘राष्ट्रीय दल'' ने उनकी बगावत को ऐतिहासिक करार देने के साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. मुंबई में शिंदे के कार्यालय की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें वह गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के बागी विधायकों को संबोधित कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक अपनी ओर से सर्वसम्मति से समूह के नेता के तौर पर शिंदे को आगे के फैसले लेने के लिए अधिकृत कर रहे हैं. वीडियो में शिंदे कह रहे हैं, ‘‘हमारी चिंताएं और खुशियां एक समान हैं. हम एकजुट हैं और जीत हमारी होगी. एक राष्ट्रीय दल है, एक महाशक्ति...आप जानते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान को मात दी. उस दल का कहना है कि हमने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है और हमे हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.''

वर्तमान में शिंदे शिवसेना के 37 बागी विधायकों और नौ निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्हें सर्वसम्मति से फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया है. हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने कहा है कि उन्होंने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को सदन में शिवसेना का विधायक दल का नेता नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है.

इस बीच, राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट में विपक्षी दल भाजपा की भूमिका के सवाल पर मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘‘अब तक, भाजपा कोई भी शीर्ष नेता सामने नजर नहीं आ रहा है.''राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि एमवीए के पास बहुमत है. उन्होंने कहा, ‘‘बागियों ने शिवसेना छोड़ी नहीं है. वे वापस लौटेंगे.''

Advertisement

* भारत में COVID-19 केसों में 8.68 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 13,313 नए मामले
* 'हमेशा के लिए भूतपूर्व हो जाएंगे...', महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बागी विधायकों को शिवसेना की चेतावनी
* 'यह विचारधारा की लड़ाई है', राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा

Advertisement

महाराष्ट्र संकट : पार्टी पर उद्धव ठाकरे की पकड़ क्यों कमजोर पड़ती जा रही है?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर Akhilesh Yadav का BJP पर वार | CM Yogi | UP News