महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 62,194 नए मामले सामने आए जबकि 853 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गयी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गयी है. बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4554 अधिक नये मामले सामने आये जबकि 67 कम मरीजों ने जान गंवायी. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 63,842 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. अब तक 42,27,940 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में फिलहाल 6,39,075 मरीज उपचाराधीन हैं.
उल्हासनगर के घरों में पैक हो रही थी कोविड स्वैब टेस्ट किट की स्ट्रिप्स, मनपा और FDA ने जब्त किया माल
उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल संक्रमण से उबरने की दर 85.54 फीसद है जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसद है.
उनके अनुसार और 2,77,086 परीक्षण कराये जाने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 2,86,61,668 नमूनों की जांच की जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई से कोविड-19 के 3,028 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,68,085 हो गयी जबकि 69 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,580 हो गयी.
महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 920 लोगों की मौत, 57 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार यानी 6 मई, 2021 को देश में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4,12262 नए मामले सामने हैं और इस अवधि में 3980 की मौत हुई है, मौतों की संख्या भी अबतक की सबसे ज्यादा है. इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है. वहीं मरने वालों की कुल संख्या 23,01,68 हो गई है.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 70 लाख से अधिक लोगों की नौकरियां गईं