महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 6061 नये मामले सामने आए, 128 मरीजों की मौत

पुणे क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 2,304 नये मामले सामने आए और इसी क्षेत्र में सबसे अधिक 45 मरीजों की मौत हुई. मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 851 नये मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोविड-19 (Coronavirus) के 6,061 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,47,820 हो गयी जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,33,845 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 9,356 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 61,39,493 हो गयी. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 71,050 हो गयी है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.72 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.1 प्रतिशत बनी हुई है.

Mumbai: चार माह के मासूम को डॉक्टरों ने दिया जीवनदान, ब्रेन का हिस्सा निकल आया था बाहर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पुणे क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 2,304 नये मामले सामने आए और इसी क्षेत्र में सबसे अधिक 45 मरीजों की मौत हुई. मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 851 नये मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हुई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla