कांग्रेस के नेता ने President और PM को लिखा पत्र, मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग की

बलिया से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की स्मृति में सभागार के निर्माण के लिए अपने सांसद कोष से 25 लाख रुपये मंजूर किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुलायम सिंह यादव का हाल ही में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था.(फाइल फोटो)

महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर मांग की है कि देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत दिया जाना चाहिए.

समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता ने वंचित वर्गों के दर्द को समझा और उनके लिए संघर्ष किया. पूरे देश ने समाजवादी पार्टी के नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया. मैं अनुरोध करता हूं कि करोड़ों लोगों की भावनाओं के सम्मान में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. 

मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग की है. बलिया से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की स्मृति में सभागार के निर्माण के लिए अपने सांसद कोष से 25 लाख रुपये मंजूर किए थे.

प्रस्तावित सभागार का निर्माण बलिया जिला अदालत के परिसर में किया जाना है और इसका नाम "धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव संवाद भवन" रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया. उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से "नेताजी" कहते थे.

यह भी पढ़ें-

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के आज ED के सामने पेश होने पर सस्पेंस, मांग सकते हैं कुछ और वक्त
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने दिल्‍ली को बताया "गैस चैंबर", CM केजरीवाल ने PM पर साधा निशाना
"घर में त्रिशूल रखिए" : बंगाल के बीजेपी नेता ने चुनाव के दौरान आत्मरक्षा के लिए लोगों को दी सलाह

Video : अवैध खनन मामला : झारखंड CM हेमंत सोरेन को ED समन मिलने पर गुस्साई JMM

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict BIG BREAKING: 9 मई तक Jammu Kashmir में सभी Education Centre रहेंगे बंद