महाराष्ट्र में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, CM उद्धव ठाकरे ने दिए तैयारी के आदेश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक मीटिंग में सभी जिला प्रशासन को ये आदेश दिया है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है, ये ध्यान में रखकर तैयारी करें. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CM उद्धव ठाकरे ने जिला प्रशासन को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने का आदेश दिया है.
मुंबई:

देशभर में कोरोनावायरस के चलते हालात बेकाबू हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों का बुरा हाल है. कई  मरीज बेड के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, तो कई ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी सांसों से जूझ रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक मीटिंग में सभी जिला प्रशासन को ये आदेश दिया है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है ये ध्यान में रखकर तैयारी करें. 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि इसके लिए सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट अभी से लगाना शुरू कर दें. सभी जरूरी दवाइयों की उपलब्धता को बनाकर रखें. उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों के लिए  घोषित आर्थिक पैकेज का लाभ उन तक पहुंचना चाहिए, इसके लिए जरूरी कदम उठाएं.

मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया है कि ये सब सिर्फ घोषणाओं तक सीमित ना रखें, इसका क्रियान्वयन भी करें. इसके साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि जो श्रमिक अभी कोरोना और लॉकडाउन से घबराकर अपने गांव चले गए हैं, वो संक्रमण कम होने पर वापस आएंगे. लेकिन वो लोग वापस आते समय अपने साथ संक्रमण न लाएं, इस बात का खास ख्याल रखने की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसको सुनिश्चित करने के लिए सभी आने वालों का रजिस्ट्रेशन होना चहिए. साथ ही लॉकडाउन में उद्योग बंद ना हो ये ध्यान में रखकर आयोजन करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आशंका जताई है कि जुलाई और अगस्त के महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. इसलिए अभी उसकी तैयारी का आदेश दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' पर Mamata Banerjee का Yogi Adityanath को जवाब
Topics mentioned in this article