महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे को जान का खतरा, खुफिया विभाग ने बढ़ाई सुरक्षा

शिंदे पांच अक्टूबर को मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में पहली बार दशहरा रैली को संबोधित करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज्य के खुफिया आयुक्त ने मुख्यमंत्री की जान को खतरा होने संबंधी सूचना मिलने की पुष्टि की है.
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जान को खतरा होने की सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के खुफिया विभाग (एसआईडी) को शनिवार शाम को इस बाबत जानकारी मिली है. राज्य के खुफिया आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने मुख्यमंत्री की जान को खतरा होने संबंधी सूचना मिलने की पुष्टि की है.

डुंबरे ने बिना विवरण साझा किए पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘विशिष्ट सूचना के बाद हमने आवश्यक कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है.'' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है, जिन्हें ‘जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.

अधिकारी ने कहा कि शिंदे के ठाणे में निजी आवास और मुंबई में आधिकारिक आवास ‘वर्षा' की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शिंदे पांच अक्टूबर को मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में पहली बार दशहरा रैली को संबोधित करने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Voting 2025: Saurabh Bhardwaj ने Delhi Police पर लगाए गंभीर आरोप | Assembly Elections
Topics mentioned in this article