महाराष्ट्र : NCP के दोनों गुटों ने पार्टी में कोई विवाद नहीं होने का दावा किया

अजित पवार के गुट वाली राकांपा के नेता छगन भुजबल ने कहा, ‘‘ यह अच्छा है, क्योंकि पार्टी में कोई विवाद नहीं है. कुछ बदलाव हुए हैं, जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का बदलाव....अजित पवार अब पार्टी के अध्यक्ष हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले दोनों गुटों के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है और सभी एकजुट हैं. निर्वाचन आयोग ने अजित समूह की ओर से दायर याचिका के बाद छह अक्टूबर को राकांपा के प्रतिद्वंद्वी गुटों को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई के लिए बुलाया है, जिसमें अजित पवार के गुट ने दावा किया है कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.

शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा, ‘‘ भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा हमारे मामले को एक राजनीतिक दल के भीतर विवाद के रूप में मानना अनुचित है, जबकि हमने लगातार कहा है कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है. ''

जयंत पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ शरद पवार ने निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में इस तथ्य पर जोर दिया कि उन्हें पार्टी के भीतर कभी किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. कोई विवाद नहीं है. पार्टी की ओर से किसी भी सार्वजनिक मंच पर मेरी (शरद पवार की) नीतियों का कोई विरोध नहीं किया गया है. ''

अजित पवार के गुट वाली राकांपा के नेता छगन भुजबल ने कहा, ‘‘ यह अच्छा है, क्योंकि पार्टी में कोई विवाद नहीं है. कुछ बदलाव हुए हैं, जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का बदलाव....अजित पवार अब पार्टी के अध्यक्ष हैं और हमने पहले ही निर्वाचन आयोग को इस बारे में सूचित कर दिया है. ''

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Haridwar Landslide VIDEO: हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर भयंकर भूस्खलन का वायरल वीडियो | BREAKING
Topics mentioned in this article