महाराष्‍ट्र में VHP कार्यकर्ताओं को अर्धनग्न कर पीटने वाले पुलिस अधिकारी को किया गया निलंबित

विश्‍व हिंदू परिषद के मुताबिक, पीड़ित युवक बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता है. इस शख्‍स का दोष सिर्फ इतना था कि 1 फरवरी को इन्होंने इलाके में गोवंश ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
युवकों को अर्धनग्न कर पट्टे से पीटने वाले एपीआई रघुनाथ शेवाले को निलंबित कर दिया गया

नांदेड़ : महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पुलिस की ज्यादती का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. पुलिस के एपीआई रघुनाथ शेवाले चार  युवकों को अर्धनग्न कर पट्टे से पीटते दिख रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. विश्‍व हिंदू परिषद के मुताबिक, पीड़ित युवक बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता है. इस शख्‍स का दोष सिर्फ इतना था कि 1 फरवरी को इन्होंने इलाके में गोवंश ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा था. युवकों को अर्धनग्न कर पट्टे से पीटने वाले एपीआई रघुनाथ शेवाले को निलंबित कर दिया गया है.

युवकों की पिटाई की जानकारी और वीडियो मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी किरण बिचेवार ने इस्लापुर के सहायक पुलिस निरीक्षक रघुनाथ शेवाले के खिलाफ में लिखित गृह मंत्री, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक को शिकायत की है. किरण विचेवार के मुताबिक, 1 फरवरी को किनवट तहसील स्थित शिवणी के गोरक्षक कोने गोवंश कत्तलखाने में जानेवाले वाहन को रोका था. इसके बाद वाहन में जो तीन गोवंश थे उन्‍हें छोड़ दिया गया. 

आरोप है कि इस्लापुर पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं के वरिष्ठ स्तर पर शिकायत करने के बाद गोवंश व्‍यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस बात से नाराज इस्लापुर थाने के सहायक पुलिस निरिक्षक रघुनाथ शेवाले ने शिवणी गांव की यात्रा में झगडे़ का कारण बताकर गोरक्षकों को हिरासत में लेकर आम जनता के सामने युवकों को अर्धनग्न करके पिटाई की. शिकायत मिलने और वीडियो वायरल होने के बावजूद  मामले में चुप्पी साधे है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics
Topics mentioned in this article