महाराष्ट्र में कोरोना के 6248 नए मामले, मुंबई में लगातार चौथे दिन 500 से कम केस

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना से महाराष्ट्र में 45 और लोगों की मौत हो है, जबकि मुंबई में भी दो लोग की जान संक्रमण के चलते चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राज्य में 18,492 लोग ठीक हुये हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 76,12,233 हो गयी है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6248 नये मामले सामने आये जो एक दिन पहले की अपेक्षा 894 कम है. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 78,29,633 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वायरस के कारण 45 और लोगों की प्रदेश में मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,43,292 हो गयी है. राज्य में बुधवावर को 92 लोगों की मौत हो गयी थी.

Coronavirus India Live Updates: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 67,084 नए मामले, एक्टिव केस 8 लाख से कम

विभाग ने बताया कि राज्य में 18,492 लोग ठीक हुये हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 76,12,233 हो गयी है. इसके अनुसार प्रदेश में उपचराधीन मामलों की संख्या 70,150 है. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में ओमीक्रोन के कुल 121 मामले सामने आये हैं.

मुंबई की बात करें तो गुरुवार को 429 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं. शहर में लगातार चौथे दिन 500 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमणों की संख्या बढ़कर 10,53,046 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 16,678 हो गई.

दिल्ली में कोरोना के 1317 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट 2.11 फीसदी हुई

पिछले 24 घंटों में 40,682 COVID-19 टेस्ट किए गए, जो कि एक दिन पहले की तुलना में लगभग 2,000 अधिक थे. इसके साथ ही अब तक 1,56,92,306 टेस्ट किए जा चुके हैं. इस दौरान 822 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई है. शहर में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10,29,828 हो गई.

मुंबई में जल्द घटेंगी कोविड पाबंदियां, कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Golden Temple में Rahul Gandhi को VIP Treatment मिलने पर महिला ने किया विरोध
Topics mentioned in this article