महाराष्‍ट्र : इंसानियत शर्मसार, मां के शव के पास दो दिन बिलखता रहा बच्‍चा, कोरोना के डर से किसी ने नहीं ली सुध..

मृत महिला का शव सोमवार को मिला लेकिन पुलिस को शक है कि मौत दो दिन पहले हुई है. डेढ़ साल के बच्‍चे को क़रीब दो दिन से भूखा-प्यासा बताया गया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुलिस कांस्‍टेबल सुशील गभाले और रेखा वाजे इस समय बच्‍चे की देखभाल कर रही हैं
मुंंबई:

महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में कोरोना के कहर के बीच इंसानियत नदारद दिखी. यहां मां के शव के पास दो दिनों तक उनका डेढ़ साल का बच्चा बिलखता रहा लेकिन संक्रमण और बीमारी के डर से कोई भी उसके पास नहीं गया. बाद में पुलिस पहुंची और दो महिला कांस्‍टेबलों ने नन्‍हे शिशु की मां की ज़िम्मेदारी निभाई.  दरअसल, आस-पड़ोस के लोगों के बीच मृतक महिला को लेकर आशंका थी कि उनकी मौत कोरोना से हुई है, हालांकि अब तक यह साफ़ नहीं है. बच्चे का कोविड टेस्ट भी निगेटिव है.वक़्त के सितम से अनजान नन्‍हा बच्‍चा मृत मां के शव के पास बैठा रहा लेकिन बगल में बैठे डेढ़ साल का मासूमकी पड़ोसियों ने तब तक सुध नहीं ली जब तक इस घर से आ रही बदबू ने परेशान नहीं किया. मकान मालिक के कॉल पर पुलिस पहुंची और बच्चे को गोद में उठाया. पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की महिला कांस्‍टेबल सुशीला गभाले और रेखा वज़े ने मां की ज़िम्मेदारी खुद निभाई. 

बीमा कंपनियों को कोविड के इलाज का कैशलेस क्लेम 1 घंटे में मंजूर करना होगा :इरडा

मृत महिला का शव सोमवार को मिला लेकिन पुलिस को शक है कि मौत दो दिन पहले हुई है. डेढ़ साल के बच्‍चे को क़रीब दो दिन से भूखा-प्यासा बताया गया . कोरोना का डर लोगों में इस कदर फैला है कि किसी ने बच्‍चे के पास जाने के बारे में भी नहीं सोचा. पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की कांस्‍टेबल सुशीला गभाले कहती हैं, 'मेरे भी दो बच्चे हैं. एक आठ, एक छह साल का. ये अपना बच्चा जैसा लगा, जब मैं उसको चम्मच से दूध पिला रही थी तब वो बहुत जल्‍दी-जल्दी पी रहा था, भूखा था.''एक अन्‍य कांस्‍टेबल रेखा वज़े ने बताया, ‘'बच्चे को थोड़ा बुख़ार था. हमने जब डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने बताया इसको अच्छे से खिलाओ-पिलाओ. बाक़ी सब ठीक है. बच्चे को दूध पिलाने के बाद बिस्किट खिलाया. फिर बच्चे को हम कोरोना टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गए, बच्चा अभी बाल शिशु गृह में है.'

देश में कोरोना से कोहराम, अस्पतालों के लिए बड़े ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतजाम करने में जुटा DRDO

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि लोग उस समय उस बच्चे को पास नहीं ले रहे थे कि कहीं उसकी मां को कोरोना तो नहीं था और कहीं बच्चे को पास लेने से उनको कोरोना तो नहीं हो जाएगा. लेकिन हमारी ममता जागी और हमने बच्चे की मदद की. बच्चे का कोविड टेस्ट निगेटिव है. मां के शव को ऑटाप्सी के लिए भेजा गया है और विसेरा जांच  के लिए सुरक्षित रखा है. फ़िलहाल, महिला की मौत का कारण साफ़ नहीं है. पुलिस इंस्पेक्टर(क्राइम) प्रकाश जाधव ने बताया कि महिला का पति कुछ दिन पहले किसी काम से उत्तर प्रदेश गया था.उसके लौटने का अब तक इंतज़ार है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff
Topics mentioned in this article