10 महीने से फरार आरोपी आराम से देख रहा था 'पुष्पा-2', पुलिस ने सिनेमाहॉल में ही दबोचा

पचपावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मेश्राम 10 महीने से फरार था और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में उसकी रुचि के बारे में पुलिस को पता लगने के बाद उसे आखिरकार पकड़ लिया गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर:

हत्या और मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में वांछित एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक सिनेमाघर में देर रात ‘पुष्पा-2' फिल्म देखते समय गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. फिल्म के प्रदर्शन के दौरान बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद सिनेमा घर से विशाल मेश्राम की गिरफ्तारी को देख दर्शक हैरान रह गए, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद दर्शकों को आश्वस्त किया कि अब वे फिल्म का आनंद लेना जारी रख सकते हैं.

10 महीने से फरार था आरोपी

पचपावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मेश्राम 10 महीने से फरार था और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में उसकी रुचि के बारे में पुलिस को पता लगने के बाद उसे आखिरकार पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ हत्या तथा मादक पदार्थ तस्करी समेत 27 मामले दर्ज थे और वह अपनी हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता था, यहां तक ​​कि उसने पूर्व में पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था.

लगातार पीछा कर रहे थे प्राधिकारी

उन्होंने बताया कि प्राधिकारी लगातार उसका पीछा कर रहे थे. साइबर निगरानी का इस्तेमाल करते हुए और उसके द्वारा उपयोग किये जा रहे एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन' (एसयूवी) पर भी नजर रखी जा रही थी.

सिनेमा हॉल के बाहर आरोपी के वाहन के टायरों की निकाली हवा

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को उसका पता लगाने के बाद पुलिस ने शहर के मध्य भाग में स्थित सिनेमा हॉल के बाहर उसके वाहन के टायरों की हवा निकाल दी. जब पुलिसकर्मी हॉल में दाखिल हुए तो मेश्राम फिल्म देखने में पूरी तरह डूबा हुआ था.

फिलहाल सेंट्रल जेल में बंद आरोपी

पुलिस ने बताया कि मेश्राम फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है और उसे जल्द ही नासिक की जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' 2021 की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज' का ‘सीक्वल' है और इसे पांच दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली तथा मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nitish Oath Ceremony: 9 सवर्ण, 5 दलित… शपथ से पहले जानें, कौन बनेगा मंत्री? | Nitish Cabinet Bihar | Breaking News