महाराष्ट्र : युवक ने फेसबुक पर पोस्ट किया खुदकुशी को लाइव स्ट्रीम करने का प्लान, पुलिस ने बचाया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबाझरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक बागुल को एक नागरिक ने इस बारे में जानकारी देकर आगाह किया था, जिसके बाद समय रहते पुलिस ने फुटाला झील पहुंचकर बचाव कार्य किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंबाझरी पुलिस थाने को एक नागरिक ने इस बारे में जानकारी देकर आगाह किया था. (सांकेतिक तस्वीर)
नागपुर:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में पुलिस ने एक ऐसे युवक को कथित तौर पर खुदकुशी करने से बचा लिया, जिसने फेसबुक पर एलान किया था कि वह इस वारदात को लाइव-स्ट्रीम करेगा. हालांकि, पुलिस ने शनिवार को युवक द्वारा वारदात को अंजाम देने से पहले ही बचा लिया.

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय एक युवक ने शनिवार दोपहर को महाराष्ट्र के नागपुर में कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया. उसने फेसबुक पर घोषणा की थी कि वह इस हरकत को लाइव-स्ट्रीम करेगा. पुलिस के मुताबिक, युवक नरखेड़ तहसील का रहने वाला है. जब उसने जहर खाकर मोटरसाइकिल से फुटाला झील पर पहुंचने की कोशिश की तो अंबाझरी पुलिस ने उसे रोक दिया.

नागपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक वह एक स्वास्थ्य पेशेवर है. उसने फेसबुक पर अपने गुडबाय मैसेज में लिखा था कि अच्छा काम करने वाले व्यक्ति को हमेशा नुकसान उठाना पड़ता है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबाझरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक बागुल को एक नागरिक ने इस बारे में जानकारी देकर आगाह किया था, जिसके बाद समय रहते पुलिस ने फुटाला झील पहुंचकर बचाव कार्य किया.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर भारत सरकार के फैसलों पर विपक्ष क्यों उठा रहा सवाल?